राष्ट्रपति कोविंद ने राज्यसभा का सत्रावसान किया
By भाषा | Updated: September 1, 2021 14:57 IST2021-09-01T14:57:58+5:302021-09-01T14:57:58+5:30

राष्ट्रपति कोविंद ने राज्यसभा का सत्रावसान किया
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 31 अगस्त को राज्यसभा का सत्रावसान कर दिया। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गयी है। राज्यसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा, "राज्यसभा की बैठक को 11 अगस्त, 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था और राष्ट्रपति ने 31 अगस्त, 2021 को इसका सत्रावसान कर दिया है।"संसद का मानसून सत्र अपने पूर्व निर्धारित समय से दो दिन पहले ही 11 अगस्त को समाप्त हो गया था। सत्रावसान के साथ ही संसद का सत्र औपचारिक रूप से समाप्त हो जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।