भुवनेश्वर, 20 मार्च राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय ओडिशा यात्रा के लिये शनिवार को अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ भुवनेश्वर पहुंचे।
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान तथा प्रताप सारंगी, मुख्य सचिव एस सी महापात्रा और डीजीपी अभय ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति का स्वागत किया।
हवाई अड्डे से राष्ट्रपति राजभवन पहुंचे, जहां वह आज रात ठहरेंगे। 21 मार्च को उनका एनआईटी राउरकेला के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करने और राउरकेला में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है।
राष्ट्रपति 22 मार्च को पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और फिर कोणार्क स्थित इंडिया ऑयल फाउंडेशन ट्रस्ट संपर्क केन्द्र का दौरा करने के बाद शाम के समय नयी दिल्ली के लिये रवाना हो जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।