राष्ट्रपति ने तमिलनाडु के चाय उत्पादकों से बातचीत की

By भाषा | Updated: August 5, 2021 23:31 IST2021-08-05T23:31:01+5:302021-08-05T23:31:01+5:30

President interacts with tea growers of Tamil Nadu | राष्ट्रपति ने तमिलनाडु के चाय उत्पादकों से बातचीत की

राष्ट्रपति ने तमिलनाडु के चाय उत्पादकों से बातचीत की

चेन्नई, पांच अगस्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को तमिलनाडु में नीलगिरि जिले के उदगमंडलम में चाय उत्पादकों, जैविक खेती करनेवाले किसानों और आदिवासी समूहों के साथ बातचीत की तथा पारंपरिक तरीकों से खेती करने के लिए उनकी सराहना की।

राष्ट्रपति पांच दिवसीय तमिलनाडु दौरे पर हैं।

इस दौरान, उन्होंने किसानों और आदिवासी समूहों के जीवन को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की।

चेन्नई में राज भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, '' उन्होंने (राष्ट्रपति) इन समूहों द्वारा फसलों की खेती के प्राकृतिक तरीकों को जारी रखने की सराहना की।''

उदगमंडलम में आयोजित 'सांस्कृतिक संध्या' कार्यक्रम के दौरान विभिन्न आदिवासी समूहों ने पांरपरिक नृत्य पेश किए, जिसकी राष्ट्रपति ने सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President interacts with tea growers of Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे