राष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

By भाषा | Updated: September 9, 2021 19:41 IST2021-09-09T19:41:23+5:302021-09-09T19:41:23+5:30

President greets countrymen on the eve of Ganesh Chaturthi | राष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

राष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

नयी दिल्ली, नौ सितंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए उत्साह और सद्भाव के वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की ।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’

उन्होंने कहा कि ज्ञान, समृद्धि, अच्छे भविष्य के प्रतीक भगवान गणेश के जन्म के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले इस त्योहार में भरपूर उत्साह व उल्लास देखने को मिलता है।

कोविंद ने कहा, ‘‘ इस वर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर, हम सब मिलकर विघ्नहर्ता भगवान गणेश से प्रार्थना करें कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ किए जा रहे वे हमारे प्रयासों को सफल बनाएं और हम सभी को सुख-शांति प्रदान करें।’’

राष्ट्रपति ने कहा, ’’हम कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए उत्साह और सद्भाव के वातावरण में इस त्योहार को मनाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President greets countrymen on the eve of Ganesh Chaturthi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे