राष्ट्रपति ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

By भाषा | Updated: November 3, 2021 18:53 IST2021-11-03T18:53:54+5:302021-11-03T18:53:54+5:30

President greets countrymen on the eve of Diwali | राष्ट्रपति ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

राष्ट्रपति ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

नयी दिल्ली, तीन नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दीपावली की पूर्व संध्या पर बधाई देते हुए त्योहार को मिलकर स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से मनाने तथा पर्यावरण की रक्षा में योगदान करने का संकल्प लेने को कहा।

राष्ट्रपति ने बुधवार को अपने संदेश में कहा, “दीपावली के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दीपावली का त्योहार बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है। भारत में यह त्योहार अलग-अलग मान्यताओं का अनुसरण करने वाले विभिन्न वर्गों में व्यापक स्तर पर मनाया जाता है और दीपावली का यह शुभ अवसर परस्पर प्रेम, भाईचारे और मैत्री का संदेश देता है। वास्तव में, यह त्योहार हमारी समृद्धि और खुशियों को, धन-धान्य को, एक दूसरे के साथ साझा करने का अनुपम अवसर प्रदान करता है।’’

कोविंद ने लोगों से इस लोकरंजक त्योहार को मिलकर स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से मनाने तथा पर्यावरण की रक्षा में योगदान करने का संकल्प लेने को भी कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President greets countrymen on the eve of Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे