लाइव न्यूज़ :

इंडियन आइडल विजेता पवनदीप के गृहनगर चंपावत में भव्य स्वागत की तैयारियां

By भाषा | Updated: August 18, 2021 18:01 IST

Open in App

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र का यह छोटा सा शहर म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन का 26 अगस्त को पहली बार अपने गृहनगर लौटने पर भव्य स्वागत करने के लिए तैयार है। चंपावत के विधायक कैलाश गहटोरी ने इंतजाम पर चर्चा करने के लिए बुधवार को यहां एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा, ‘‘बनबसा शहर से टनकपुर और चंपावत तक पूरे रास्ते में स्वागत द्वार बनाए जाएंगे, जहां पवनदीप का भव्य स्वागत किया जाएगा।’’उन्होंने बताया कि बैठक में लायंस क्लब, चंपावत व्यापार मंडल और रामलीला समिति के सदस्य शामिल हुए । राम लीला समिति के सदस्य नीरज सिंह कहते हैं, ‘‘हम सभी पवन (जैसा कि उन्हें स्थानीय लोग प्यार से बुलाते हैं) की सफलता से खुश हैं । यह पहली बार है कि जिले की एक प्रतिभा ने राष्ट्रीय स्तर पर इसका नाम रौशन किया है। हम उनका गर्मजोशी से स्वागत करने के इच्छुक हैं। ’’चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन (23) ने 15 अगस्त को इंडियन आइडल का 12वां एडिशन जीता था।चंपावत पीजी कॉलेज के संगीत शिक्षक पंकज उप्रेती ने कहा, ‘‘यह उनके लोक संगीतकार पिता सुरेश राजन के लिए एक सपने के सच होने जैसा है, जिन्होंने 3 साल की उम्र में पवन को संगीत की बुनियादी शिक्षा देना शुरू कर दिया था।’’उन्होंने कहा कि उनकी लगातार कड़ी मेहनत और उनके पिता से विरासत में मिले संगीत ने पवन को शीर्ष पर पहुंचा दिया। संगीत शिक्षक ने कहा कि उत्तराखंड के संगीत प्रेमी और देश भर में कार्यक्रम के दर्शक पहले दिन से उनके साथ थे और अंत तक उनके साथ रहे। उप्रेती ने कहा कि लगता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उनकी सफलता की कामना करने वाली अपील भी उनके पक्ष में काम कर गई ।पवनदीप की उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय में हिंदी के प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने कहा कि चंपावत से जाते हुए पवनदीप के पास अपनी प्रतिभा और सादगी के अलावा कुछ भी नहीं था लेकिन वह एक विजेता बनकर लौटा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई