इंडियन आइडल विजेता पवनदीप के गृहनगर चंपावत में भव्य स्वागत की तैयारियां

By भाषा | Updated: August 18, 2021 18:01 IST2021-08-18T18:01:06+5:302021-08-18T18:01:06+5:30

Preparations for a grand welcome in Indian Idol winner Pawandeep's hometown Champawat | इंडियन आइडल विजेता पवनदीप के गृहनगर चंपावत में भव्य स्वागत की तैयारियां

इंडियन आइडल विजेता पवनदीप के गृहनगर चंपावत में भव्य स्वागत की तैयारियां

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र का यह छोटा सा शहर म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन का 26 अगस्त को पहली बार अपने गृहनगर लौटने पर भव्य स्वागत करने के लिए तैयार है। चंपावत के विधायक कैलाश गहटोरी ने इंतजाम पर चर्चा करने के लिए बुधवार को यहां एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा, ‘‘बनबसा शहर से टनकपुर और चंपावत तक पूरे रास्ते में स्वागत द्वार बनाए जाएंगे, जहां पवनदीप का भव्य स्वागत किया जाएगा।’’उन्होंने बताया कि बैठक में लायंस क्लब, चंपावत व्यापार मंडल और रामलीला समिति के सदस्य शामिल हुए । राम लीला समिति के सदस्य नीरज सिंह कहते हैं, ‘‘हम सभी पवन (जैसा कि उन्हें स्थानीय लोग प्यार से बुलाते हैं) की सफलता से खुश हैं । यह पहली बार है कि जिले की एक प्रतिभा ने राष्ट्रीय स्तर पर इसका नाम रौशन किया है। हम उनका गर्मजोशी से स्वागत करने के इच्छुक हैं। ’’चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन (23) ने 15 अगस्त को इंडियन आइडल का 12वां एडिशन जीता था।चंपावत पीजी कॉलेज के संगीत शिक्षक पंकज उप्रेती ने कहा, ‘‘यह उनके लोक संगीतकार पिता सुरेश राजन के लिए एक सपने के सच होने जैसा है, जिन्होंने 3 साल की उम्र में पवन को संगीत की बुनियादी शिक्षा देना शुरू कर दिया था।’’उन्होंने कहा कि उनकी लगातार कड़ी मेहनत और उनके पिता से विरासत में मिले संगीत ने पवन को शीर्ष पर पहुंचा दिया। संगीत शिक्षक ने कहा कि उत्तराखंड के संगीत प्रेमी और देश भर में कार्यक्रम के दर्शक पहले दिन से उनके साथ थे और अंत तक उनके साथ रहे। उप्रेती ने कहा कि लगता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उनकी सफलता की कामना करने वाली अपील भी उनके पक्ष में काम कर गई ।पवनदीप की उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय में हिंदी के प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने कहा कि चंपावत से जाते हुए पवनदीप के पास अपनी प्रतिभा और सादगी के अलावा कुछ भी नहीं था लेकिन वह एक विजेता बनकर लौटा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preparations for a grand welcome in Indian Idol winner Pawandeep's hometown Champawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Lions Club