गर्भवती महिलाओं को टीके के फायदे, जोखिम, दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाना चाहिए : सरकार

By भाषा | Updated: July 2, 2021 22:47 IST2021-07-02T22:47:36+5:302021-07-02T22:47:36+5:30

Pregnant women should be told about the benefits, risks, side effects of the vaccine: Government | गर्भवती महिलाओं को टीके के फायदे, जोखिम, दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाना चाहिए : सरकार

गर्भवती महिलाओं को टीके के फायदे, जोखिम, दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाना चाहिए : सरकार

नयी दिल्ली, दो जुलाई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि गर्भवती महिलाओं को कोविड ​-19 टीके के लाभ, जोखिम और संभावित दुष्प्रभावों के बारे में सूचित किया जाना चाहिए ताकि उन्हें खुराक लेने के संबंध में निर्णय लेने में मदद मिल सके।

मंत्रालय ने 'गर्भवती महिलाओं के कोविड-19 टीकाकरण के लिए परिचालन मार्गदर्शन' जारी किया। इसमें कहा गया कि विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि अगर कोई विरोधाभासी तथ्य ना हो तो गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 टीके दिए जा सकते हैं। लक्ष्य व्यक्तिगत आधार पर जोखिम बनाम लाभ का आकलन करना है ताकि गर्भवती महिला एक सही निर्णय ले सके।

दिशा-निर्देश दस्तावेज में कहा गया, ‘‘मां और भ्रूण के साथ-साथ नवजात शिशु पर कोविड-19 रोग के पूर्ण प्रभाव अभी भी स्पष्ट नहीं है। इसलिए, गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के बाद होने वाले प्रतिकूल प्रभावों (एईएफआई) पर विशेष ध्यान देने और व्यवस्थित रिपोर्टिंग की आवश्यकता होती है।’’ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ या नियोनेटोलॉजिस्ट को एईएफआई समितियों में शामिल किया जाएगा।

इसमें कहा गया कि गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के बाद सभी दुष्प्रभाव की सूचना तुरंत दी जानी चाहिए। दिशा-निर्देश में कहा गया, ‘‘प्रतिकूल घटना और गर्भावस्था के परिणाम को एएनसी/एमसीएच कार्ड पर नोट किया जाना चाहिए। ऐसे मामलों का पता करने और गर्भावस्था के परिणाम निर्धारित करने के लिए गर्भावस्था रजिस्ट्री का उपयोग किया जा सकता है। सभी प्रसवपूर्व, प्रसव के बाद और अन्य प्रासंगिक नैदानिक रिकॉर्ड मांगे जाने चाहिए और जांच के दौरान तथा इलाज करने वाले चिकित्सक से एकत्र किए जाने चाहिए।’’ गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के बाद सभी प्रतिकूल घटनाओं के मूल्यांकन में तेजी लायी जाए।

टीकाकरण के दौरान, टीका देने वाले या चिकित्सा अधिकारी को इस तथ्य पर विचार करना चाहिए कि प्रजनन आयु वर्ग की महिलाएं टीकाकरण के समय गर्भावस्था से अनजान हो सकती हैं। दस्तावेज में कहा गया, ‘‘’इसलिए, टीकाकरण करने वाले को उसे एईएफआई की तत्काल रिपोर्टिंग के लिए सूचित करना चाहिए। ऐसे मामलों में महिलाओं को तुरंत टीका देने वाले या निकटतम स्वास्थ्य सुविधा को रिपोर्ट करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pregnant women should be told about the benefits, risks, side effects of the vaccine: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे