गर्भवती महिलाएं भी अब लगवा सकती हैं कोरोना वैक्सीन, CoWIN ऐप के अलावा वॉक-इन रजिस्ट्रेशन की भी होगी सुविधा

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 3, 2021 08:24 IST2021-07-03T08:12:42+5:302021-07-03T08:24:49+5:30

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि गर्भवती महिलाएं भी अब टीका लगवा सकती हैं और को-विन ऐप और वॉक-इन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से टीका ले सकती हैं।

pregnant women canget vaccinated says centre co-win registration and walk-ins allowed | गर्भवती महिलाएं भी अब लगवा सकती हैं कोरोना वैक्सीन, CoWIN ऐप के अलावा वॉक-इन रजिस्ट्रेशन की भी होगी सुविधा

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsगर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर राज्यों के साथ की गई चर्चाअब गर्भवती महिलाएं लगवा सकती है टीका , वॉक-इन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधाएनटीएजीआई-एसटीएससी ने गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन की सिफारिश की थी

दिल्ली : अब गर्भवती महिलाएं भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकती हैं। वह वैक्सीन के लिए स्लॉट CoWIN APP या वॉक-इन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से भी बुक कर सकती हैं। शुक्रवार को सरकार ने इसकी इजाजत देते हुए इस कार्यक्रम को शुरू करने के लिए राज्यों के साथ नियम और प्रक्रियाओं को साझा किया । हालांकि पहले इस बात को लेकर चिंता थी कि गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने से कहीं मां और बच्चे को स्वास्थ्य को खतरा न हो लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को भी कोविड-19 का  टीका लगाया जा सकता है और जरूर लगाना चाहिए ।

आपको बताते दें कि सरकार ने पिछले महीने स्तनपान कराने वाली माताओं को वैक्सीन लेने की अनुमति दी थी लेकिन गर्भवती महिलाओं को नहीं । तब सरकार ने कहा था कि हमारे पास सुरक्षा और प्रभावकारिता डाटा की कमी के कारण गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने की अनुमति नहीं दी थी क्योंकि गर्भवती महिलाओं पर टीके को लेकर कोई परीक्षण नहीं किया गया था । 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने पिछले हफ्ते एएनआई से कहा था कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिशानिर्देश दिए हैं कि गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जा सकता है। टीकाकरण उनके लिए जरूरी है और दिया जाना चाहिए । 

मई में राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण को लेकर  चर्चा की थी । समिति ने 28 मई की बैठक में कहा कि महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए एनटीएजीआई-एसटीएससी ने गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से बाहर नहीं करने की सिफारिश की है क्योंकि जोखिम की संभावना बहुत अधिक है और लाभ जोखिम से कहीं अधिक है ।

हालांकि कोविशाल्ड से होने वाली क्लॉटिंग की समस्या मां और बच्चे के लिए  नुकसानदायक हो सकता है । इस बारे में संदेह उठाया गया था, लेकिन समिति ने जोखिम से कहीं अधिक लाभ का फैसला किया । हालांकि टीकाकरण से पहले गर्भवती महिलाओं को पूरी तरह से सूचित किया जाना चाहिए ।

Web Title: pregnant women canget vaccinated says centre co-win registration and walk-ins allowed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे