तमिलनाडु में गर्भवती हथिनी की मौत
By भाषा | Updated: May 25, 2021 20:32 IST2021-05-25T20:32:53+5:302021-05-25T20:32:53+5:30

तमिलनाडु में गर्भवती हथिनी की मौत
उधगमंडलम (तमिलनाडु), 25 मई तमिलनाडु में पर्वतीय नीलगिरि जिले के सिंगारा वन क्षेत्र में 15 वर्षीय गर्भवती हथिनी मृत पायी गयी। वन विभाग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि सोमवार देर रात को एक बाघ ने हथिनी पर हमला किया था।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कुछ अधिकारी पशु चिकित्सकों के साथ मंगलवार सुबह मौके पर पहुंचे और आचाकरई गांव के प्रधान और एक गैर-सरकारी संगठन के प्रतिनिधि की मौजूदगी में हथिनी का पोस्टमार्टम किया।
पोस्टमार्टम के दौरान हथिनी के गर्भवती होने का पता चला।
सूत्रों ने बताया कि हथिनी के दोनों दांत भी मौजूद थे।
वन विभाग के अधिकारियों ने आशंका जतायी है कि नमी के कारण जमीन पर फिसलन से हथिनी अपना संतुलन खोकर गिर गई होगी और खड़ा होने की कोशिश के दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया होगा।
सूत्रों ने कहा कि आसपास लगे कैमरों से बाघ की मौजूदगी का पता चला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।