Praveen Darekar News: लिफ्ट में 10 लोग आने की जगह, 17 सवार?, 20 मिनट फंसे रहे भाजपा MLC प्रवीण दरेकर और 2 विधायक, लोहे की छड़ों से बाहर निकाला,देखिए वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2025 20:47 IST2025-07-20T20:46:30+5:302025-07-20T20:47:21+5:30

Praveen Darekar News: आयोजक ने बताया कि वसई (पश्चिम) के कौल हेरिटेज सिटी में स्थित एक ‘बैंक्वेट हॉल’ में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, जहां पुरानी और जर्जर इमारतों के पुनर्विकास पर एक मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया गया था।

Praveen Darekar News MLC Darekar rescued 20 minutes after being struck in lift in Palghar's Vasai two MLAs see video | Praveen Darekar News: लिफ्ट में 10 लोग आने की जगह, 17 सवार?, 20 मिनट फंसे रहे भाजपा MLC प्रवीण दरेकर और 2 विधायक, लोहे की छड़ों से बाहर निकाला,देखिए वीडियो

file photo

Highlightsलोहे की छड़ों की मदद से बाहर निकालना पड़ा। सभी लोग चिंतित दिखाई दिए।दरेकर और अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुंबईः भाजपा के विधान परिषद सदस्य प्रवीण दरेकर और दो विधायक रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान लगभग 20 मिनट तक एक भीड़भाड़ वाली लिफ्ट में फंसे रहे और उन्हें लोहे की छड़ों की मदद से बाहर निकालना पड़ा। आयोजकों ने यह जानकारी दी। एक आयोजक ने बताया कि वसई (पश्चिम) के कौल हेरिटेज सिटी में स्थित एक ‘बैंक्वेट हॉल’ में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, जहां पुरानी और जर्जर इमारतों के पुनर्विकास पर एक मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया गया था।

 

लिफ्ट अचानक रुकने के समय मुंबई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रमुख दरेकर के साथ वसई की विधायक स्नेहा दुबे-पंडित और नालासोपारा के विधायक राजन नाइक भी थे। सूत्रों के अनुसार, लिफ्ट में अधिकतम 10 लोग आ सकते हैं, लेकिन उस समय उसमें 17 लोग सवार थे, जिसके कारण तकनीकी खराबी आ गई। उन्होंने कहा कि अचानक लिफ्ट रुकने से अंदर मौजूद सभी लोग चिंतित दिखाई दिए।

भाजपा कार्यकर्ताओं और लिफ्ट के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। लोहे की छड़ों की मदद से, उन्होंने जबरन लिफ्ट का दरवाजा खोला और सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आयोजक ने कहा, "अंदर फंसे सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।” इसके बाद दरेकर और अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

Web Title: Praveen Darekar News MLC Darekar rescued 20 minutes after being struck in lift in Palghar's Vasai two MLAs see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे