जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने किया परिवारवाद पर हमला, कहा-अब राजा का लड़का राजा नहीं बनेगा

By एस पी सिन्हा | Updated: October 13, 2022 17:51 IST2022-10-13T17:50:13+5:302022-10-13T17:51:51+5:30

प्रशांत किशोर ने कहा कि जब देश आजाद हुआ तो गांधी जी, बाबासाहेब आंबेडकर ने जनता को अधिकार दिया कि राजा देश का वह बनेगा जिसको आप चुनियेगा, राजा का लड़का राजा नहीं बनेगा।

Prashant Kishor, who went on Jan Suraj Yatra, attacked familyism, says - now the son of the king will not become the king | जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने किया परिवारवाद पर हमला, कहा-अब राजा का लड़का राजा नहीं बनेगा

जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने किया परिवारवाद पर हमला, कहा-अब राजा का लड़का राजा नहीं बनेगा

Highlightsपीके ने कहा कि देश में अब लोकतंत्र है, जिसको जनता वोट करेगी वही राजा बनेगाउन्होंने युवाओं को टार्गेट कर रोजगार को भी मुद्दा बनाकर हमला बोलापीके ने युवाओं से कहा- बिहार के बच्चों के भविष्य के लिए वोट डालिए न कि लालू, नीतीश या मोदी के नाम पर

पटना: जन सुराज पद यात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने परिवारवाद पर कड़ा प्रहार करना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि ‘अब राजा का लड़का राजा नहीं बनेगा, देश में अब वही राजा बनेगा जिसे जनता वोट करेगी।’ पीके ने कहा कि जब देश आजाद हुआ तो गांधी जी, बाबासाहेब आंबेडकर ने जनता को अधिकार दिया कि राजा देश का वह बनेगा जिसको आप चुनियेगा, राजा का लड़का राजा नहीं बनेगा।

पश्चिमी चंपारण में लोगों से संवाद करते हुए पीके ने कहा कि देश में अब लोकतंत्र है, जिसको जनता वोट करेगी वही राजा बनेगा। हम गांधी जी का फोटो लेकर चले हैं, याद रखिए गांधी के साथ समाज खड़ा हो गया तो देश आजाद हो गया। आप लोग फिर से गांधी के साथ एक बार खड़े होइए और आपकी गरीबी दूर होगी। 

उन्होंने युवाओं को टार्गेट कर रोजगार को भी मुद्दा बनाकर हमला बोला है। पीके ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के बच्चों के भविष्य के लिए वोट डालिए न कि लालू, नीतीश या मोदी के नाम पर। वोट मांगने राजनीतिक दल आएंगे, लेकिन आपको सजग रहना है। आप अगर खुद नहीं सजग रहेंगे तो आपकी जिंदगी कोई भी बड़ा से बड़ा नेता आपके बच्चों की जिंदगी नहीं बदल सकता है। 

उन्होंने कहा कि आपको अपने वोट की कीमत समझ में आनी चाहिए।

Web Title: Prashant Kishor, who went on Jan Suraj Yatra, attacked familyism, says - now the son of the king will not become the king

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे