प्रशांत किशोर ने पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के सलाहकार के पद से दिया इस्तीफा, कहा- 'ब्रेक लेना चाहता हूं'

By विनीत कुमार | Updated: August 5, 2021 11:12 IST2021-08-05T11:09:25+5:302021-08-05T11:12:36+5:30

प्रशांत किशोर ने सार्वजनिक जीवन से कुछ समय के ब्रेक लेने की इच्छा जाहिर करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले कई दिनों से उनके कांग्रेस में शामिल होने की भी अटकलें चल रही हैं।

Prashant Kishor resigns from principal advisor post to Punjab CM Amarinder Singh | प्रशांत किशोर ने पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के सलाहकार के पद से दिया इस्तीफा, कहा- 'ब्रेक लेना चाहता हूं'

प्रशांत किशोर ने अमरिंदर सिंह के सलाहकार के पद से दिया इस्तीफा (फाइल फोटो)

Highlightsप्रशांत किशोर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर पद से दिया इस्तीफा।प्रशांत किशोर ने चिट्ठी में लिखा है कि वे सार्वजनिक जीवन से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं।हाल में प्रशांत किशोर के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की भी अटकलें चल रही हैं।

नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रशांत किशोर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह लिखे पत्र में कहा है कि वे सार्वजनिक जीवन से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं। किशोर ने साथ ही कहा कि भविष्य की उनकी योजनाएं अभी तय नहीं हैं।

प्रशांत किशोर ने अपनी चिट्ठी में लिखा, जैसा कि आप जानते हैं, सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से अस्थायी ब्रेक लेने के मेरे फैसले के कारण मैं आपके प्रधान सलाहकार की जिम्मेदारी को नहीं उठा सकता हूं। चूकी अभी मैंने भविष्य की योजनाओं को लेकर कोई फैसला नहीं किया है, इसलिए मेरी गुजारिश है कि आप मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करें।

प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें

दरअसल पिछले कई दिनों से प्रशांत किशोर के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। पिछले ही महीने उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म है।

सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशोर के आने से पार्टी के नफे-नुकसान को लेकर भी राहुल गांधी ने कई सीनियर कांग्रेसी नेताओं से मंथन किया है। वहीं हाल में प्रशांत किशोर के शरद पवार से मुलाकात ने भी राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाओं को हवा दे दी है।

इस बीच अटकलों को लेकर प्रशांत किशोर या कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। प्रशांत किशोर ने इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कहा था कि वे चुनावी रणनीतिकार के काम को अब बंद करना चाहते हैं।

बताते चलें कि कुछ साल पहले प्रशांत किशोर जनता दल (यूनाइटेड) से भी जुड़े थे। हालांकि बाद में वे इससे अलग हो गए।

Web Title: Prashant Kishor resigns from principal advisor post to Punjab CM Amarinder Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे