प्रसार भारती सरकार से वित्त पोषित रेडियो, टीवी चैनलों को बंद करने का प्रयास कर रही : भाकपा सांसद

By भाषा | Updated: November 30, 2020 23:19 IST2020-11-30T23:19:54+5:302020-11-30T23:19:54+5:30

Prasar Bharati government-funded radio, TV channels are trying to shut down: CPI MP | प्रसार भारती सरकार से वित्त पोषित रेडियो, टीवी चैनलों को बंद करने का प्रयास कर रही : भाकपा सांसद

प्रसार भारती सरकार से वित्त पोषित रेडियो, टीवी चैनलों को बंद करने का प्रयास कर रही : भाकपा सांसद

नयी दिल्ली, 30 नवंबर भाकपा सांसद बिनय विश्वम ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि प्रसार भारती सरकार द्वारा वित्त पोषित रेडियो और टीवी चैनलों को बंद करने का प्रयास कर रही है। साथ ही कहा कि ऑनलाइन माध्यम इनका विकल्प नहीं हो सकते हैं।

अपने पत्र में विश्वम ने कहा कि यह एक ''गलत'' विचार है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी समय आसानी से इंटरनेट का उपयोग कर सकता है।

उन्होंने कहा कि इंटरनेट की उपलब्धता वित्तीय, सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियों पर निर्भर करती है और इन बाधाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

केरल से राज्यसभा सदस्य विश्वम ने कहा, '' एक बेहद महत्वपूर्ण विषय पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए मैंने यह पत्र लिखा है, जिस पर तत्काल आपके हस्तक्षेप की आवश्यकता है। प्रसार भारती सरकार द्वारा वित्त पोषित सूचना माध्यमों के प्रांतीय एवं राष्टीय स्तर के संस्थानों को बंद करने का प्रयास कर रही है।''

उन्होंने कहा, '' इसी तरह पहले 2017 में की गई कार्रवाई में 769 टीवी चैनलों को बंद किया गया था। अब, रेडियो स्टेशनों को निशाना बनाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prasar Bharati government-funded radio, TV channels are trying to shut down: CPI MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे