प्रणव मोहनलाल की फिल्म ‘हृदयम’ जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी
By भाषा | Updated: December 23, 2021 00:23 IST2021-12-23T00:23:08+5:302021-12-23T00:23:08+5:30

प्रणव मोहनलाल की फिल्म ‘हृदयम’ जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी
मुंबई, 22 दिसंबर मलायलम फिल्म ‘हृदयम’ अगले साल 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में दक्षिण भारत के अभिनेता मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल नजर आएंगे।
इस फिल्म की पटकथा विनीत श्रीनिवासन ने लिखी है और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। वहीं मेरीलैंड सिनेमाज के बैनर तले विशाख सुब्रह्मण्यम ने इसका निर्माण किया है।
मोहनलाल (61) ने आधिकारिक पोस्टर के साथ इस फिल्म की रिलीज की जानकारी की ट्विटर पर दी। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि अगले साल 22 जनवरी को सिनेमाघरों में ‘हृदयम’ रिलीज होगी।
प्रणव मोहनलाल ने भी ट्विटर पर इस फिल्म की रिलीज की जानकारी साझा की। इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन और दर्शना राजेंद्रन भी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।