Coronavirus: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आज कोरोना संबंधित मुद्दों पर सामुदायिक रेडियो से करेंगे संबोधित

By भाषा | Updated: May 22, 2020 05:49 IST2020-05-22T05:49:53+5:302020-05-22T05:49:53+5:30

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि देश के सभी सामुदायिक रेडियो स्टेशनों पर एक साथ संबोधन का प्रसारण किया जाएगा। यह प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी में होगा।

Prakash Javadekar to address issues related to Covid-19 on all community radio channels | Coronavirus: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आज कोरोना संबंधित मुद्दों पर सामुदायिक रेडियो से करेंगे संबोधित

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर। (फाइल फोटो)

Highlightsसूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर देश के सभी वर्गों से जुड़ने के सरकार के प्रयासों के तहत शुक्रवार को कोविड-19 से संबंधित मुद्दों पर सभी सामुदायिक रेडियो चैनलों पर अपनी बात रखेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि देश के सभी सामुदायिक रेडियो स्टेशनों पर एक साथ संबोधन का प्रसारण किया जाएगा। यह प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी में होगा।

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर देश के सभी वर्गों से जुड़ने के सरकार के प्रयासों के तहत शुक्रवार को कोविड-19 से संबंधित मुद्दों पर सभी सामुदायिक रेडियो चैनलों पर अपनी बात रखेंगे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि देश के सभी सामुदायिक रेडियो स्टेशनों पर एक साथ संबोधन का प्रसारण किया जाएगा। यह प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी में होगा।

बयान में कहा गया कि श्रोता शाम 7.30 बजे हिंदी में और रात 9.10 बजे अंग्रेजी में मंत्री के विचार सुनने के लिए एफएम गोल्ड चैनल (100.1 मेगा हर्ट्ज) को ट्यून इन कर सकते हैं।

बयान में कहा गया कि सरकार कोविड-19 से संबंधित जानकारी देश के सभी वर्गों तक पहुंचाने के प्रयासों के तहत यह कदम उठा रही है।

देश में करीब 290 सामुदायिक रेडियो स्टेशन हैं और मिलकर वे सभी बड़ी ग्रामीण आबादी तक पहुंच रखते हैं।

Web Title: Prakash Javadekar to address issues related to Covid-19 on all community radio channels

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे