डीयू में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए प्रयोगत्मक कक्षाएं 16 अगस्त से ऑफलाइन शुरू होंगी

By भाषा | Updated: August 5, 2021 20:34 IST2021-08-05T20:34:48+5:302021-08-05T20:34:48+5:30

Practical classes for students of science faculty in DU will start offline from August 16 | डीयू में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए प्रयोगत्मक कक्षाएं 16 अगस्त से ऑफलाइन शुरू होंगी

डीयू में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए प्रयोगत्मक कक्षाएं 16 अगस्त से ऑफलाइन शुरू होंगी

नयी दिल्ली, पांच अगस्त दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में आई गिरावट के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय 16 अगस्त से विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए विषय आधारित गतिविधि और प्रयोगात्मक कक्षाओं को शारीरिक मौजूदगी (ऑफ़लाइन) के स्तर पर शुरू करेगा। हालांकि, थ्योरी (सिद्धांत) की कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी। विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक सूचना में बताया गया कि कोविड-19 के मामलों में गिरावट के बाद यह निर्णय लिया गया कि विज्ञान संकाय के परास्नातक और अंतर स्नातक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए प्रयोगात्मक/विषय आधारित कार्य वाली कक्षाएं विश्वविद्यालय और उसके कॉलेज में शारीरिक मौजूदगी (ऑफ़लाइन) के आधार पर 16 अगस्त से आयोजित की जाएगी। हालांकि, इस दौरान कोविड-19 से बचाव संबंधी सभी नियमों के पालन किए जाएंगे।

सूचना में बताया गया कि अन्य अकादमिक कार्यक्रम ऑनलाइन जारी रहेंगे। बुधवार को रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने घोषणा की थी कि विश्वविद्यालय विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए परिसर खोलने की संभावना तलाश रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Practical classes for students of science faculty in DU will start offline from August 16

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे