पी पी के रामाचार्युलू राज्यसभा के महासचिव नियुक्त किये गये

By भाषा | Published: August 31, 2021 10:41 PM2021-08-31T22:41:43+5:302021-08-31T22:41:43+5:30

PP K Ramacharyulu appointed as Secretary General of Rajya Sabha | पी पी के रामाचार्युलू राज्यसभा के महासचिव नियुक्त किये गये

पी पी के रामाचार्युलू राज्यसभा के महासचिव नियुक्त किये गये

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को डॉ. पी पी के रामाचार्युलू को राज्यसभा सचिवालय का महासचिव नियुक्त किया । रामाचार्युलू देश दीपक वर्मा की जगह लेंगे जो चार साल तक महासचिव रहने के बाद मंगलवार को इस पद से मुक्त हो गये। सचिवालय ने एक बयान में कहा कि डॉ. परसराम पट्टाभि केशव रामाचार्युलू 2018 से राज्यसभा सचिवालय में सचिव थे। वह राज्यसभा के करीब 70 साल के इतिहास में सचिवालय के रैंक से इस शीर्ष पद पर पहुंचने वाले पहले अंदरूनी कर्मी हैं।बयान के अनुसार लोकसभा के महासचिव पद पर नौ ऐसे अंदरूनी कर्मी पहुंच चुके हैं। सन् 1958 में 20 मार्च को जन्मे रामाचार्युलू के पास संसद के कामकाज के विभिन्न पहलुओं को संभालने का करीब 40 साल का अनुभव है। वह लोकसभा में एक साल काम करने के बाद 1983 में राज्यसभा सचिवालय से जुड़े थे। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि यह नियुक्ति अगले आदेश तक के लिए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PP K Ramacharyulu appointed as Secretary General of Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे