Presidential Election 2022: बीजेपी ने पोस्टर जारी कर ममता बनर्जी को बताया आदिवासी जन-जाति समुदाय की विरोधी

By रुस्तम राणा | Published: July 16, 2022 04:21 PM2022-07-16T16:21:06+5:302022-07-16T17:09:23+5:30

आपको बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और 21 जुलाई को नतीजे आएंगे। इस चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन देने का फैसला किया है। 

Posters calling CM Mamata Banerjee "anti-tribal community" being put up by BJP | Presidential Election 2022: बीजेपी ने पोस्टर जारी कर ममता बनर्जी को बताया आदिवासी जन-जाति समुदाय की विरोधी

Presidential Election 2022: बीजेपी ने पोस्टर जारी कर ममता बनर्जी को बताया आदिवासी जन-जाति समुदाय की विरोधी

Highlightsराष्ट्रपति चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी कर रही हैं यशवंत सिन्हा का समर्थनबीजेपी ने कहा- आदिवासी समाज के करीब आने में हिचकिचा रही हैं ममता बनर्जी

कोलकाता: राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन न करने को लेकर बीजेपी ने पोस्टर जारी कर सीएम ममता बनर्जी को आदिवासी जन-जाति समुदाय की विरोधी बताया है। इस पोस्टर में लिखा गया है कि बीजेपी ने एक आदिवासी जनजाति महिला को देश का सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद के लिए मनोनीत करके देश के समस्त आदिवासी जनजाति संप्रदाय को सम्मानित किया है। यह आदिवासी जन-जाति, संप्रदाय के लिए गर्व का विषय है। 
 
पोस्टर के दूसरे पैराग्राफ में लिखा गया है कि ममता बनर्जी आदिवासी जन-जाति संप्रदाय की उम्मीदवार को समर्थन न करके अन्य प्रार्थी को समर्थन कर रही हैं एवं आदिवासी समाज के करीब आने में हिचकिचा रही हैं। यह भिन्नता थी, है और रहेगी। 

पोस्टर में ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और द्रौपदी मुर्मू की तस्वीर है। ठीक इसके नीचे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जन-जाति वर्ग की महिलाओं के साथ तस्वीर है। आपको बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और 21 जुलाई को नतीजे आएंगे। इस चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन देने का फैसला किया है। 

टीएमसी के अलावा यशवंत सिन्हा को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्ट्र समिति और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का समर्थन प्राप्त है। जबकि एनडीए गठबंधन की तरफ से द्रौपदी मुर्मू उम्मीदवार हैं। जिन्हें राजग में शामिल दलों के अलावा बीजद, वाईएसआर-सीपी, बसपा, अन्नाद्रमुक, तेदेपा, जेडीएस, शिरोमणि अकाली दल और शिवसेना जैसे कुछ क्षेत्रीय दलों का भी समर्थन है।

Web Title: Posters calling CM Mamata Banerjee "anti-tribal community" being put up by BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे