बिहार में विपक्षी दलों के महाजुटान से पहले शुरू हुई पोस्टर सियासत, भाजपा पर साधा निशाना

By एस पी सिन्हा | Published: June 20, 2023 05:13 PM2023-06-20T17:13:40+5:302023-06-20T17:17:31+5:30

राजद कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर यादव की ओर से यह पोस्टर लगाया गया है, जिसमें भाजपा को सिर्फ राम के नाम पर राजनीति करते हुए बताया गया है। पोस्टर में विपक्षी दलों को संदेश दिया गया है कि आओ मिल संकल्प करें देश भाजपा मुक्त करें।

Poster politics started before the Mahajutan of opposition parties in Bihar | बिहार में विपक्षी दलों के महाजुटान से पहले शुरू हुई पोस्टर सियासत, भाजपा पर साधा निशाना

बिहार में विपक्षी दलों के महाजुटान से पहले शुरू हुई पोस्टर सियासत, भाजपा पर साधा निशाना

Highlightsपटना में 23 जून को विपक्षी दलों का होने जा रहे महाजुटान को लेकर पोस्टर पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई है।पटना की सड़कों पर बैठक से जुड़े पोस्टर्स लगने लगे हैं।समाजवादी पार्टी की ओर से वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है।

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों का होने जा रहे महाजुटान को लेकर पोस्टर पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई है। राजधानी पटना की सड़कों पर बैठक से जुड़े पोस्टर्स लगने लगे हैं। 

समाजवादी पार्टी की ओर से वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बिहार की धरती पर अभिनंदन करते हुए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ गठजोड़ को दिखाया जा रहा है। इसके साथ ही भाजपा को बेरोजगारी और महंगाई के कारक बताते हुए दंगाई बताया गया है।

राजद कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर यादव की ओर से यह पोस्टर लगाया गया है, जिसमें भाजपा को सिर्फ राम के नाम पर राजनीति करते हुए बताया गया है। पोस्टर में विपक्षी दलों को संदेश दिया गया है कि आओ मिल संकल्प करें देश भाजपा मुक्त करें। 

इतना ही नहीं पोस्टर में यह भी है कि राम के नाम पर निकाली गई रथ यात्रा को 1990 में बिहार में जिस प्रकार से रोकने का काम किया गया था, उसी प्रकार से 2024 में भाजपा के विजय रथ को रोकना है और इसके लिए विपक्षी दलों को एकजुट होकर संकल्प करना होगा। 

पोस्टर में एक दोहा भी लिखा गया है अंत काल रघुबर पुर जाई, जहां मरी हरि भक्त कहाई, कोई देवता चित ना धरई। वहीं, आम आदमी पार्टी की तरफ से आयकर गोलबंर पर मुख्यमंत्री केजरीवाल के स्वागत को लेकर जोनल प्रभारी आर एन सिंह की तरफ से पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में मुख्यमंत्री केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तस्वीर के साथ पार्टी के अन्य नेताओं की तस्वीरें लगाई गई है। 

पोस्टर पर लिखा गया है, "देश के लाल अरविंद केजरीवाल का बिहार की क्रांतिकारी धरती पर स्वागत एवं अभिनंदन"। इसके साथ ही एक से दो दिनों के भीतर पूरी राजधानी विपक्षी दलों के पोस्टर्स से पट जाएगी।

Web Title: Poster politics started before the Mahajutan of opposition parties in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे