कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका; अलर्ट जारी किया गया

By भाषा | Published: January 7, 2021 09:27 PM2021-01-07T21:27:17+5:302021-01-07T21:27:17+5:30

Possibility of heavy rains in coastal areas of Karnataka; Alert issued | कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका; अलर्ट जारी किया गया

कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका; अलर्ट जारी किया गया

बेंगलुरु, सात जनवरी कर्नाटक के तटीय और मलनाड क्षेत्रों में ‘‘येलो अलर्ट’’ जारी किया गया है क्योंकि ऊपरी वायु चक्रवाती बनने से बृहस्पतिवार को राज्य के कई हिस्सों में भारी वर्षा आने की आशंका है।

कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अगले दो दिनों के लिए दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, उडुपी, चिक्कमंगलुरु, हासन, कोडागु और शिवमोग्गा के लिए ‘‘येलो अलर्ट’’ जारी किया है।

केएसडीएमए ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक राज्य के अधिकतर जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।

उसने कहा कि मलनाड और तटीय जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

हालांकि, कर्नाटक के दक्षिण और उत्तर आंतरिक जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

केएसडीएमए ने बयान में कहा कि इस बीच, राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई।

अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो दिनों से शिवमोग्गा, कोडागु, कलबुर्गी, बेंगलुरु, मंड्या, रामनगर, हुबली-धारवाड़, उडुपी, दक्षिण कन्नड़, चिक्कमंगलुरु, बल्लारी और हसन में बारिश हो रही है।

हालांकि, बारिश के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Possibility of heavy rains in coastal areas of Karnataka; Alert issued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे