महिला के खिलाफ अत्याचार के मामलों को लेकर पूनियां ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा
By भाषा | Updated: March 23, 2021 19:04 IST2021-03-23T19:04:02+5:302021-03-23T19:04:02+5:30

महिला के खिलाफ अत्याचार के मामलों को लेकर पूनियां ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा
जयपुर, 23 मार्च भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़ने का आरोप लगाते हुए इस संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एच. एल. दत्तू को पत्र लिखा है।
पूनियां ने पत्र के माध्यम से महिलाओं के खिलाफ राज्य में घटित हो रही घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित करवाया है और इन पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
भाजपा द्वारा जारी बयान के अनुसार, पूनियां ने एक प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली भेजा है जो राज्य में बढ़ रहे महिलाओं के खिलाफ अपराधों के संबंध में बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन सौंपेगा।
उल्लेखनीय है कि पूनियां पिछले दिनों राष्ट्रीय महिला आयोग को भी पत्र लिख चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।