पड़ोसी राज्यों में पराली जलाये जाने से उठे धुएं के कारण दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीरः केजरीवाल

By भाषा | Updated: October 11, 2019 20:01 IST2019-10-11T20:01:30+5:302019-10-11T20:01:30+5:30

केन्द्र द्वारा संचालित 'सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च' (सफर) के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता शुक्रवार को "खराब" रही और रविवार तक इसके "बेहद खराब" श्रेणी में पहुंचने की संभावना है।

Pollution in Delhi is serious due to smoke rising from stubble burning in neighboring states: Kejriwal | पड़ोसी राज्यों में पराली जलाये जाने से उठे धुएं के कारण दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीरः केजरीवाल

अक्तूबर नवंबर में पड़ोसी राज्यों में फसल जलने का धुआं खतरनाक प्रदूषण कर रहा है।

Highlightsपंजाब और हरियाणा में पराली नष्ट करने के लिए लगाई गई आग पिछले 24 घंटों में काफी बढ़ गई है।अब दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक को प्रभावित करने लगेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाये जाने से उठे धुएं के कारण राजधानी में प्रदूषण की स्थित 'गंभीर' हुई है।

साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की उच्चतम न्यायालय तथा एनजीटी समेत सभी एजेंसियां और संस्थाएं इस समस्या को हमेशा के लिए खत्म करने के लिये ठोस कदम उठाएंगी। केन्द्र द्वारा संचालित 'सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च' (सफर) के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता शुक्रवार को "खराब" रही और रविवार तक इसके "बेहद खराब" श्रेणी में पहुंचने की संभावना है।

सफर के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में पराली नष्ट करने के लिए लगाई गई आग पिछले 24 घंटों में काफी बढ़ गई है, जो अब दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक को प्रभावित करने लगेगी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, "वर्ष के बाक़ी महीनों में दिल्ली का प्रदूषण 25% तक कम हुआ लेकिन अक्तूबर नवंबर में पड़ोसी राज्यों में फसल जलने का धुआं खतरनाक प्रदूषण कर रहा है।

धुआं आना शुरू हो गया है। हम दिल्ली वाले अपने स्तर पर जो मुमिकन है, वो सब कदम उठा रहे हैं- सम-विषम, दिवाली, कूड़ा जलना, धूल उड़ना आदि।" एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'मैं उम्मीद करता हूं कि सभी संस्थाएं इस प्रदूषण को हमेशा के लिए समाप्त करने के लिए कुछ ठोस कदम उठाएंगी-केंद्र सरकार, पंजाब और हरियाणा सरकारें, एनजीटी, सर्वोच्च न्यायालय।' 

Web Title: Pollution in Delhi is serious due to smoke rising from stubble burning in neighboring states: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे