लाइव न्यूज़ :

तेलंगाना में विधानपरिषद की दो स्नातक निर्वाचन सीटों के लिए मतदान रविवार को

By भाषा | Updated: March 13, 2021 19:00 IST

Open in App

हैदराबाद, 13 मार्च तेलंगाना में विधान परिषद के दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में रविवार को होने वाले मतदान को लेकर तैयारी पूरी हो गई जहां बहुकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है।

महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद और वारंगल-खम्मम- नलगोंडा स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

चुनाव मैदान में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को देखते हुए मतदान के लिए बड़े आकार की मतपेटियां और बड़े मतपत्र तैयार किये गए हैं।

महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से 93 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि वारंगल-खम्मम-नलगोंडा निर्वाचन क्षेत्र से 71 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

कुल 1,530 मतदान केंद्रों पर 10 लाख से अधिक स्नातक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ टीआरएस और विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध देखने को मिला था।

पिछले साल के अंत में डुब्बक विधानसभा सीट के उपचुनाव और हैदराबाद निकाय चुनावों में अप्रत्याशित असफलताओं की पृष्ठभूमि में सत्तारूढ़ टीआरएस ने दोनों विधान परिषद सीटें जीतने के लिए काफी जोर लगाया है। टीआरएस ने प्रचार अभियान के लिए राज्य के मंत्रियों, सांसदों और अन्य नेताओं को लगाया था।

टीआरएस ने एक आश्चर्यजनक कदम के तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव की बेटी एस वाणी देवी को महबूबनगर-रंगारेड्डी- हैदराबाद स्नातक क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है जो एक शिक्षाविद और कलाकार हैं।

हालांकि, वर्तमान विधान पार्षद (एमएलसी) एवं भाजपा नेता एन रामचंदर राव ने भी प्रचार में काफी जोर लगाया। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और अन्य नेताओं ने भाजपा के उम्मीदवार के लिए प्रचार किया।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने हाल ही में रामचंदर राव के समर्थन में दो सभाओं को संबोधित किया।

टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मंत्री के टी रामाराव ने टीआरएस के प्रचार अभियान की अगुवाई की। उन्होंने अविभाजित आंध्र प्रदेश के विभाजन के समय राजग सरकार द्वारा तेलंगाना से किए गए वादों को कथित रूप से लागू नहीं करने और वादे के अनुसार देश में दो करोड़ नौकरियां मुहैया नहीं कराने को लेकर को लेकर भाजपा पर हमला बोला।

इस बीच, भाजपा ने शिक्षा क्षेत्र को कथित रूप से उपेक्षित करने और रोजगार नहीं देने आदि मुद्दों को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस पर हमला बोला।

महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व मंत्री जी चिन्ना रेड्डी (कांग्रेस), तेदेपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एल रमण और पूर्व एमएलसी के नागेश्वर एवं अन्य के चुनाव मैदान में होने से मुकाबला रोचक हो गया है।

टीआरएस ने वर्तमान एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी को वारंगल-खम्मम-नालगोंडा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है जबकि जी पी रेड्डी भाजपा उम्मीदवार हैं। तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के नेता एम कोदंडारम यहां से मैदान में हैं।

मतगणना 17 मार्च को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIPL Auction 2026 Updates: 10 टीम के पास 237.55 करोड़ रुपये?, 359 खिलाड़ी, 77 जगह खाली, केकेआर के पास ₹64.30 और मुंबई इंडियंस झोली में ₹2.75 करोड़

कारोबारShare Market Today: वैश्विक दबाव हावी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

क्राइम अलर्टGoa fire Case: नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से भारत भेजा गया, आज लाए जाएंगे दिल्ली

विश्वMexico: प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत; लैंडिंग की कोशिश के समय हादसा

क्राइम अलर्टGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद बड़ी कार्रवाई, 'द केप गोवा’ रेस्तरां नियमों के उल्लंघन के आरोप में सील

भारत अधिक खबरें

भारतजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बिजली सकंट, भयंकर ठंड के बीच बिजली की कटौती से लोगों को हो रही परेशानी

भारतदिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

भारतरघुनाथ धोंडो कर्वे, ध्यास पर्व और डेढ़ सौ करोड़ हो गए हम

भारतYear Ender 2025: पहलगाम अटैक से लेकर एयर इंडिया क्रैश तक..., इस साल इन 5 घटनाओं ने खींचा लोगों का ध्यान

भारतYear Ender 2025: उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरे भारत में भगदड़ में गई कई जानें, सबसे दुखद हादसों से भरा ये साल; जानें