राजस्थान के तीन जिलों में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान शुरू

By भाषा | Published: December 18, 2021 10:05 AM2021-12-18T10:05:09+5:302021-12-18T10:05:09+5:30

Polling for the third phase for the election of Panchayat Samiti members begins in three districts of Rajasthan. | राजस्थान के तीन जिलों में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान शुरू

राजस्थान के तीन जिलों में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान शुरू

जयपुर, 18 दिसंबर राजस्थान के तीन जिलों-बारां, श्रीगंगानगर और करौली में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान शनिवार को शुरू हो गया।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। इस तीसरे एवं अंतिम चरण में तीन जिलों में कुल 8,72,597 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। तीसरे चरण में सात पंचायत समितियों के 141 वार्ड और उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव होंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए 503 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जबकि तीन उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। तीसरे चरण के मतदान के लिए 1,183 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

मतदान के पहले चरण में 64.35 फीसद और दूसरे चरण में 68.57 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। गौरतलब है कि तीनों चरणों के मतदान की गणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। प्रधान और प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर तथा उपप्रधान और उपप्रमुख के लिए 24 दिसंबर को चुनाव होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Polling for the third phase for the election of Panchayat Samiti members begins in three districts of Rajasthan.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे