पोलाची यौन उत्पीड़न मामले में शामिल सभी व्यक्तियों को न्याय के कटघरे में लाएंगे: कनिमोई

By भाषा | Updated: January 10, 2021 19:25 IST2021-01-10T19:25:30+5:302021-01-10T19:25:30+5:30

Pollachi to bring all those involved in sexual harassment case to justice: Kanimozhi | पोलाची यौन उत्पीड़न मामले में शामिल सभी व्यक्तियों को न्याय के कटघरे में लाएंगे: कनिमोई

पोलाची यौन उत्पीड़न मामले में शामिल सभी व्यक्तियों को न्याय के कटघरे में लाएंगे: कनिमोई

कोयंबटूर, 10 जनवरी द्रमुक नेता एम. कनिमोई ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी एक बार सत्ता में लौटने पर यह सुनिश्चित करेगी कि सनसनीखेज पोलाची यौन उत्पीड़न मामले में पीड़ितों को न्याय मिले और मामले में शामिल सभी व्यक्ति दंडित हों।

कनिमोई ने पास के पोलाची में एक विरोध प्रदर्शन रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक, पार्टी के छात्रसंघ नेता अरुलालांदम को बचाने का प्रयास कर रही है जिसे हाल ही में इस मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस मामले में शामिल कई अन्य पार्टी से संबंधित हैं।

उन्होंने दावा किया कि द्रमुक तब तक लड़ाई जारी रखेगी जब तक न्याय नहीं मिल जाता।

द्रमुक की महिला इकाई की सचिव कनिमोई ने कहा कि आरोपी जितने भी प्रभावशाली हों उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा क्योंकि आने वाले विधानसभा चुनावों के बाद ‘शासन में बदलाव’ होगा।

कुछ आरोपियों की तस्वीरें अन्नाद्रमुक नेताओं के साथ आनलाइन आने का जिक्र करते हुए द्रमुक सांसद ने दावा किया कि यह मंत्रियों के साथ उनके संबंधों का स्पष्ट प्रमाण है।

कनिमोई ने यह सवाल किया कि मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, जो खुद एक किसान होने का दावा करते हैं, केंद्र के नए कृषि कानूनों का क्यों समर्थन कर रहे हैं, जिसके खिलाफ सैकड़ों किसान दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इससे पहले, कनिमोई और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कोयंबटूर पुलिस ने विरोध स्थल पर जाने से रोका था, जिसके बाद वे सड़क पर बैठ गए। हालांकि, कनिमोई को आगे बढ़ने दिया गया।

विरोध प्रदर्शन में द्रमुक के वरिष्ठ नेता एवं एमडीएमके, केएमडीके, वीसीके, एसडीपीआई के प्रतिनिधि शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pollachi to bring all those involved in sexual harassment case to justice: Kanimozhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे