प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होने को लेकर 22 अप्रैल को पार्टी से करेंगे बातचीत, 2024 के लिए दे चुके हैं सोनिया गांधी को प्रजेंटेशन

By रुस्तम राणा | Published: April 21, 2022 03:35 PM2022-04-21T15:35:04+5:302022-04-21T16:27:51+5:30

सियासी रणनीतिकार के करीबी सूत्र ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर 22 अप्रैल, शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बातचीत करेंगे। किशोर ने 600 स्लाइड्स का प्रजेंटेशन तैयार किया है जिसे अब तक कांग्रेस के किसी नेता ने पूरा नहीं देखा है।

Poll strategist Prashant Kishor will hold talks with Congress tomorrow, April 22 in regard to his joining | प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होने को लेकर 22 अप्रैल को पार्टी से करेंगे बातचीत, 2024 के लिए दे चुके हैं सोनिया गांधी को प्रजेंटेशन

प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होने को लेकर 22 अप्रैल को पार्टी से करेंगे बातचीत, 2024 के लिए दे चुके हैं सोनिया गांधी को प्रजेंटेशन

Highlightsकांग्रेस के किसी नेता ने नहीं देखी पीके की 600 स्लाइड्स की प्रजेंटेशनलोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयार कर चुके हैं कांग्रेस के लिए पीपीटी

नई दिल्ली:कांग्रेस में शामिल होने को लेकर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर कल, 22 अप्रैल को पार्टी के शीर्ष नेताओं से बातचीत करेंगे। एक हफ्ते के भीतर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रशांत किशोर के बीच 4 बार मुलाकात हो चुकी हैं।

वे आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के संबंध में कांग्रेस को लंबी चौड़ी प्रजेंटेशन भी दे चुके हैं। हालांकि ये और बात है कि 600 स्लाइड्स की प्रशांत किशोर की पूरी प्रजेंटेशन को पार्टी नेताओं ने नहीं देखा है। 

सियासी रणनीतिकार के करीबी सूत्र ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर 22 अप्रैल, शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बातचीत करेंगे। किशोर ने 600 स्लाइड्स का प्रजेंटेशन तैयार किया है जिसे अब तक कांग्रेस के किसी नेता ने पूरा नहीं देखा है। 

इससे पहले बीते शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के सामने प्रजेंटेशन रखी थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल ने इस अहम बैठक की जानकारी देते हुए कहा था, प्रशांत किशोर ने कांग्रेस प्रमुख को 2024 की चुनावी रणनीति पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी है। उनके द्वारा प्रस्तुत योजना को कांग्रेस प्रमुख द्वारा स्थापित एक समूह द्वारा देखा जाएगा और समूह अंतिम निर्णय के लिए पार्टी प्रमुख को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

कांग्रेस लगातार चुनावों में अपना जनाधार खोती जा रही है। ऐसे में सियासी रणनीतिकार ने कांग्रेस को प्रजेंटेशन के जरिए सुझाव दिए हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में वह कैसे खड़ी होगी। बताया गया है कि उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को लेकर भी अपनी राय रखी है। बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर ने सोनिया गांधी को ये पीपीटी जून 2021 में सौंप दी थी। 

Web Title: Poll strategist Prashant Kishor will hold talks with Congress tomorrow, April 22 in regard to his joining

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे