दीपिका पादुकोण के जेएनयू दौरे को लेकर राजनीति गरमाई, कांग्रेस भाजपा आमने-सामने

By शीलेष शर्मा | Updated: January 9, 2020 06:20 IST2020-01-09T06:20:33+5:302020-01-09T06:20:33+5:30

सूत्र बताते है कि भाजपा के शीर्ष नेताओं के इशारे पर दीपिका पर दबाव बनाने के लिए उनकी फिल्म ‘छपाक’ के साथ-साथ ना केवल उन पर बल्कि उन तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है जो सरकार के खिलाफ अपने  स्वर को मुखर कर रहे है.

Politics on Deepika Padukone's JNU visit, Congress BJP slams each other | दीपिका पादुकोण के जेएनयू दौरे को लेकर राजनीति गरमाई, कांग्रेस भाजपा आमने-सामने

दीपिका पादुकोण के जेएनयू दौरे को लेकर राजनीति गरमाई, कांग्रेस भाजपा आमने-सामने

Highlightsकपिल सिब्बल का कहना था कि यदि कोई अभिनेता या अभिनेत्री किसी के समर्थन में खड़ा होता है तो ये लोग इसे राष्ट्र विरोधी या गद्दार करार दे देते है. भाजपा सांसद रामवीर सिंह विदुड़ी ने दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ का बहिष्कार करने की सार्वजनिक अपील जारी की है।

फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय जाने को लेकर नई राजनीतिक जंग शुरु हो गई है. भाजपा ने दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ का बहिष्कार करने का जहां फरमान जारी कर दिया है वहीं कांग्रेस दीपिका के समर्थन में उतर आई है. कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल, रणदीप सुरजेवाला, पवन खेड़ा सहित अनेक नेताओं ने उन भाजपा नेताओं  की कड़ी आलोचना की है जो दीपिका का विरोध कर रहे है और उसकी फिल्म का बहिष्कार.

 पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया ‘‘भारत की आत्मा को कुचलना बंद करो, तुम्हारे और भक्तो द्वारा कोई आर्टिस्ट विरोध नहीं कर सकता, कोई आर्टिस्ट इस मकसद के साथ खड़ा नहीं हो सकता  और कोई आर्टिस्ट यह अधिकार नहीं रखता कि वह अपनी अभिव्यक्ति को प्रकट करे.‘छपाक’ इसी आर्टिस्ट के बावत नहीं बल्कि उन हजारों महिलाओं के बारे में जो एसिड अटैक की शिकार हुई है.’’

कपिल सिब्बल का कहना था कि यदि कोई अभिनेता या अभिनेत्री किसी के समर्थन में खड़ा होता है तो ये लोग इसे राष्ट्र विरोधी या गद्दार करार दे देते है.

दूसरी ओर भाजपा सांसद रामवीर सिंह विदुड़ी ने दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ का बहिष्कार करने की सार्वजनिक अपील जारी कर दी लेकिन सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सधे हुए शब्दों में यह कहकर बात टाल दी कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और किसी को कही भी जाने की स्वतंत्रता है.  

लेकिन सूत्र बताते है कि भाजपा के शीर्ष नेताओं के इशारे पर दीपिका पर दबाव बनाने के लिए उनकी फिल्म ‘छपाक’ के साथ-साथ ना केवल उन पर बल्कि उन तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है जो सरकार के खिलाफ अपने  स्वर को मुखर कर रहे है. इसके तहत फिल्मों का बहिष्कार करने के साथ-साथ बैक चैनल से यह दबाव भी बनाया जा रहा है कि सरकार का विरोध करना बंद करें अन्यथा वे उसके परिणाम के लिए तैयार रहें हालांकि इसके औपचारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की जा रही है.

Web Title: Politics on Deepika Padukone's JNU visit, Congress BJP slams each other

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे