लालू परिवार पर ईडी और सीबीआई के कसते शिकंजे पर गरमाई सियासत, भाजपा ने दी कोर्ट में बेगुनाही का सबूत पेश करने की सलाह

By एस पी सिन्हा | Updated: March 11, 2023 16:30 IST2023-03-11T16:25:45+5:302023-03-11T16:30:33+5:30

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीबीआई, ईडी और आयकर की कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों की जमात में जो बौखलाहट है। प्रधानमंत्री ने जब लालकिला से यह ऐलान किया था कि भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र बनाएंगे तो इन भ्रष्टाचारियों को सचेत हो जाना चाहिए था।

Politics heats up on the tightening grip of ED and CBI on Lalu family BJP advises to present proof of innocence in court | लालू परिवार पर ईडी और सीबीआई के कसते शिकंजे पर गरमाई सियासत, भाजपा ने दी कोर्ट में बेगुनाही का सबूत पेश करने की सलाह

photo credit: twitter

Highlightsविजय कुमार सिन्हा ने लालू परिवार पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर साझा निशाना उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के पास सबूत है तो वह कोर्ट जाएविजय सिन्हा ने कहा है कि केन्द्रीय जांच एजेंसियों को कोसने, केन्द्र की सरकार पर राजनीतिक विद्वेष से कार्रवाई करने का आरोप लगाने व जनता को झांसा दे रहे हैं

पटना: रेलवे में घोटाले को लेकर फंसे लालू परिवार पर सीबीआई और ईडी की बढ़ती दबिश को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। राजद के साथ-साथ महागठबंधन के तमाम नेता यह आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है।

वहीं, राजद के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि अगर उनके पास इसका कोई सबूत है तो वे कोर्ट में जाकर पेश करें सिर्फ बयानबाजी करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि जनता को झांसा देने के बजाय लालू प्रसाद और उनके परिवार को यह बताना चाहिए कि इतनी संपत्ति के मालिक कैसे बन गए?

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीबीआई, ईडी और आयकर की कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों की जमात में जो बौखलाहट है। प्रधानमंत्री ने जब लालकिला से यह ऐलान किया था कि भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र बनाएंगे तो इन भ्रष्टाचारियों को सचेत हो जाना चाहिए था। भ्रष्टाचार और तानाशाह के कारण कांग्रेस को सभी ने साथ मिलकर देश की सत्ता से हटाने का काम किया था। आज जो लोग देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए।

अगर भाजपा के लोगों के के खिलाफ कोई सबूत है तो भ्रष्टाचारी कोर्ट में जाने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने का अधिकार किसी को नहीं है, अगर किसी को आपत्ति है तो वह कोर्ट में जाकर इनके खिलाफ सबूत पेश करें, जो दोषी साबित होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

देश भ्रष्टाचार की महामारी से कैसे मुक्त हो इस पर गंभीरता से विचार होना चाहिए। जिन लोगों के खिलाफ मामले चल रहे हैं उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर उनके राजनीतिक भविष्य का भी निर्धारण होना चाहिए। जनता को चाहिए कि ऐसे लोगों को राजनीति से मुक्त करें क्योंकि विकास की बड़ी राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।

वहीं, महागठबंधन की तरफ से केंद्र सरकार और भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाने पर विजय सिन्हा ने कहा है कि केन्द्रीय जांच एजेंसियों को कोसने, केन्द्र की सरकार पर राजनीतिक विद्वेष से कार्रवाई करने का आरोप लगाने व जनता को झांसा देने के बजाय लालू प्रसाद व उनके परिवार को यह बताना चाहिए कि तीन दशकों के दौरान 141 भूखंड के अतिरिक्त 30 फ्लैट व आधे दर्जन मकानों के मालिक कैसे बन गए?

Web Title: Politics heats up on the tightening grip of ED and CBI on Lalu family BJP advises to present proof of innocence in court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे