बिहार में मखाना बोर्ड को लेकर गरमायी सियासत, पप्पू यादव ने दी जदयू सांसद संजय झा को धमकी, कहा- संजय झा जी, याद रखिए, मैं भी पप्पू यादव हूं

By एस पी सिन्हा | Updated: February 23, 2025 16:39 IST2025-02-23T16:39:10+5:302025-02-23T16:39:44+5:30

पप्पू यादव मखाना बोर्ड को सीमांचल से दरभंगा ले जाने की योजना को लेकर सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने केंद्र सरकार और जदयू को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह फैसला वापस नहीं लिया गया तो वे सीमांचल बंद कर देंगे और एक भी ट्रेन दिल्ली नहीं जाने दी जाएगी।

Politics heats up in Bihar over Makhana Board, Pappu Yadav threatens JDU MP Sanjay Jha | बिहार में मखाना बोर्ड को लेकर गरमायी सियासत, पप्पू यादव ने दी जदयू सांसद संजय झा को धमकी, कहा- संजय झा जी, याद रखिए, मैं भी पप्पू यादव हूं

बिहार में मखाना बोर्ड को लेकर गरमायी सियासत, पप्पू यादव ने दी जदयू सांसद संजय झा को धमकी, कहा- संजय झा जी, याद रखिए, मैं भी पप्पू यादव हूं

पटना:बिहार में मखाना बोर्ड को लेकर सियासी हलचल मच गई है। पूर्णिया से निर्दलीय लोकसभा सांसद पप्पू यादव मखाना बोर्ड को सीमांचल से दरभंगा ले जाने की योजना को लेकर सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने केंद्र सरकार और जदयू को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह फैसला वापस नहीं लिया गया तो वे सीमांचल बंद कर देंगे और एक भी ट्रेन दिल्ली नहीं जाने दी जाएगी। उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि "जिसे जो करना है, कर ले!" पप्पू यादव ने जदयू नेता संजय झा को चेतावनी देते हुए कहा कि संजय झा जी, याद रखिए। मैं भी पप्पू यादव हूं। जितनी ताकत लगानी है, लगा लीजिए। 

उन्होंने आरोप लगाया कि सहरसा का एम्स दरभंगा ले जाना गलत है। उनका कहना था कि दरभंगा को एम्स मिलना चाहिए, लेकिन आप सहरसा का एम्स लेकर अच्छा नहीं किया। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को इन लोगों को मारना है, नीतीश कुमार को खत्म करना है और उसमें जदयू के कुछ "विभीषण" लोग भी मिले हुए हैं। 

नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति पर आने पर पप्पू यादव ने कहा कि बिल्कुल आना चाहिए उनका स्वागत है। उनको पहले ही राजनीति में आना चाहिए उन्होंने लेट कर दिया। नीतीश के बेटे आएंगे तो जदयू विभीषण से बचेगा और उनका नेतृत्व करना चाहिए। 

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से क्या होगा? प्रधानमंत्री बताइए की विशेष राज्य के दर्जे का क्या हुआ? फैक्ट्री का क्या हुआ? जमालपुर रेलवे फैक्ट्री का क्या हुआ? विशेष पैकेज क्या हुआ? रक्सौल एयरपोर्ट का क्या हुआ? मुजफ्फरपुर का क्या हुआ? दूध फैक्ट्री का क्या हुआ? प्रधानमंत्री आ रहे हैं या नाटक करने के लिए, जुट मिल का क्या हुआ? बंद पड़े सिगरेट फैक्ट्री मुंगेर का क्या हुआ? सब कुछ छीन लिया है। प्रधानमंत्री बिहार के लिए कुछ करने नहीं बल्कि सिर्फ सियासत करने आ रहे हैं।

वहीं, कांग्रेस नेताओं के बिहार दौरे पर पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करेंगे। कांग्रेस बिहार में बड़े भाई के तौर पर चुनाव लड़ेगी। महागठबंधन को हम लोग मजबूत करेंगे। उन्होंने कि कांग्रेस किसी के कॉस्ट पर चुनाव नहीं लड़ेगी।

Web Title: Politics heats up in Bihar over Makhana Board, Pappu Yadav threatens JDU MP Sanjay Jha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे