प्रधानमंत्री की जम्मू कश्मीर की सर्वदलीय बैठक से राजनीतिक प्रगति की शुरुआत होगी : अपनी पार्टी

By भाषा | Updated: June 22, 2021 15:41 IST2021-06-22T15:41:50+5:302021-06-22T15:41:50+5:30

Political progress will begin with PM's all-party meeting in J&K: Apni Party | प्रधानमंत्री की जम्मू कश्मीर की सर्वदलीय बैठक से राजनीतिक प्रगति की शुरुआत होगी : अपनी पार्टी

प्रधानमंत्री की जम्मू कश्मीर की सर्वदलीय बैठक से राजनीतिक प्रगति की शुरुआत होगी : अपनी पार्टी

श्रीनगर, 22 जून जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक पहुंच स्थापित करने के प्रयास की सराहना की है और उम्मीद जतायी है कि 24 जून को सर्वदलीय बैठक से केंद्र शासित प्रदेश में एक नयी राजनीतिक प्रक्रिया की शुरुआत होगी, जिससे यहां के लोगों का वास्तविक सशक्तीकरण होगा।

अलताफ बुखारी के नेतृत्व वाली पार्टी ने मांग की कि जम्मू कश्मीर के लोगों की चिंताएं दूर करने के लिए केंद्र ठोस भरोसा बनाने वाले कदम उठाये। पार्टी ने सोमवार को बैठक की, जिसमें उसके नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक पहुंच स्थापित करने की कोशिश को सराहा और उम्मीद जतायी कि इससे जम्मू कश्मीर में एक नयी राजनीतिक प्रक्रिया की शुरुआत होगी और यहां के लोगों के वास्तविक सशक्तिकरण के लिए रास्ता तैयार होगा।

पार्टी महासचिव रफी अहमद मीर ने मंगलवार को बताया कि पार्टी ने बैठक में ‘‘जम्मू कश्मीर के लोगों की इच्छाओं और आकांक्षाओं को प्रस्तुत करने के लिए’’ बुखारी को अधिकृत किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Political progress will begin with PM's all-party meeting in J&K: Apni Party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे