राजनीतिक टिप्पणियां सैनिकों के मनोबल पर असर नहीं डालती हैं : उत्तरी कमान प्रमुख

By भाषा | Published: February 8, 2019 01:10 AM2019-02-08T01:10:22+5:302019-02-08T01:10:22+5:30

‘‘सरकार ने सेना को जम्मू कश्मीर में आतंकवाद निरोधक अभियान चलाने का शासनादेश दिया है और वे अभियान चलाये जा रहे हैं।’’ 

Political comments do not affect the morale of soldiers: Northern Command chief | राजनीतिक टिप्पणियां सैनिकों के मनोबल पर असर नहीं डालती हैं : उत्तरी कमान प्रमुख

फाइल फोटो

सेना को निशाना बनाकर पूर्व मुख्मयंत्रियों-- महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला द्वारा दिये गये बयानों को तवज्जो नहीं देते हुए एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसे बयानों से भारतीय सशस्त्रबलों के मनोबल पर असर नहीं पड़ता है और वह ‘अपने शासनादेश’ के तहत आतंकवाद निरोधक अभियान जारी रखेंगे।

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारतीय सेना विभिन्न बयानों से प्रभावित नहीं होती है। हमें पता है कि भारत सरकार जम्मू कश्मीर में स्थायी शांति और सामान्य स्थिति के लिए कटिबद्ध है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने सेना को जम्मू कश्मीर में आतंकवाद निरोधक अभियान चलाने का शासनादेश दिया है और वे अभियान चलाये जा रहे हैं।’’ 

वह कश्मीर में आतंकवाद निरोधक अभियान को लेकर सेना को निशाना बनाते हुए उमर और महबूबा द्वारा दिये गये बयानों और उनसे सैनिकों के मनोबल पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे। 

Web Title: Political comments do not affect the morale of soldiers: Northern Command chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे