जम्मू में दोहरे हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध निकला पुलिसकर्मी

By भाषा | Updated: November 6, 2021 23:10 IST2021-11-06T23:10:10+5:302021-11-06T23:10:10+5:30

Policeman turns out to be prime suspect in double murder in Jammu | जम्मू में दोहरे हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध निकला पुलिसकर्मी

जम्मू में दोहरे हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध निकला पुलिसकर्मी

जम्मू, छह नवंबर जम्मू शहर के बाहरी इलाके में हुई गोलीबारी की घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी के रूप में एक पुलिसकर्मी का नाम सामने आया है। इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हुए थे। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुख्य संदिग्ध और उसके एक सहयोगी को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी की कार्रवाई की है और आरोपी पुलिसकर्मी का साथी भी पूर्व पुलिस कर्मी है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को आरएस पुरा में अरनिया सेक्टर के सालेहर इलाके में हुई गोलीबारी में सबर चौधरी और आरिफ चौधरी की मौत हो गई थी तथा बाबर चौधरी और प्रवीण कुमार घायल हो गए थे।

घटना के तुरंत बाद जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने विशेष जांच टीम गठित की थी, ताकि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जा सके।

अधिकारियों ने बताया कि जांच में पता चला कि कांस्टेबल भूपिंदर सिंह ने किसी विवाद को लेकर अपनी सरकारी राइफल से अंधाधुंध गोलीबारी की थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में उसका साथ पूर्व कांस्टेबल सदीक ने दिया और घटना के बाद दोनों फरार हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कई टीम तैनात की गई हैं और सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Policeman turns out to be prime suspect in double murder in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे