नवी मुंबई में पुलिसकर्मी ने सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या की
By भाषा | Updated: February 14, 2021 16:18 IST2021-02-14T16:18:00+5:302021-02-14T16:18:00+5:30

नवी मुंबई में पुलिसकर्मी ने सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या की
मुंबई, 14 फरवरी नवी मुंबई पुलिस के एक सहायक पुलिस निरीक्षक ने रविवार की दोपहर कथित तौर पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली ।
एक अधिकारी ने बताया कि सहायक पुलिस निरीक्षक भूषण पवार ने अपने केबिन में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सीने में गोली मार ली। उन्होंने बताया कि इसके बाद उनके साथियों ने उन्हें वाशी के एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पवार एपीएमसी पुलिस थाने में तैनात थे।
नवी मुंबई के पुलिस उपायुक्त सुरेश मेनगाडे ने बताया, ‘‘पवार पिछले दो महीने से अवकाश पर थे, लेकिन रविवार को कार्यालय पहुंचे और उन्होंने यह कदम उठाया। वह कथित तौर पर अवसाद में थे। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिये जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।