चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें छोड़ीं

By भाषा | Updated: June 26, 2021 16:12 IST2021-06-26T16:12:41+5:302021-06-26T16:12:41+5:30

Police used water cannons to disperse farmers along the Chandigarh-Mohali border | चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें छोड़ीं

चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें छोड़ीं

चंडीगढ़, 26 जून यहां स्थित पंजाब राजभवन की ओर मार्च करने का प्रयास कर रहे किसानों ने चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर अवरोधकों को तोड़ दिया, जिसके बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने शनिवार को पानी की बौछारें छोड़ीं।

विरोध करने वाले किसानों में से एक वाटर कैनन वाहन के ऊपर चढ़ गया। अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के सात महीने पूरे होने पर यहां राजभवन की ओर मार्च करने और एक ज्ञापन सौंपने संबंधी किसानों के आह्वान के बाद चंडीगढ़ में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।

पंजाब राजभवन की ओर बढ़ने से पहले पंजाब के कई हिस्सों से बड़ी संख्या में किसान मोहाली के अम्ब साहिब गुरुद्वारे में एकत्र हुए। इसी तरह हरियाणा में भी राज्य के कई हिस्सों से किसान पंचकूला के नाढा साहिब गुरुद्वारे में एकत्र हुए और राजभवन की ओर बढ़े।

हरियाणा पुलिस ने किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए चंडीगढ़-पंचकूला सीमा पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं।

गौरतलब है कि केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर किसान पिछले वर्ष नवम्बर से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता के बाद भी गतिरोध समाप्त नहीं हो सका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police used water cannons to disperse farmers along the Chandigarh-Mohali border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे