अमृतपाल सिंह की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट से पुलिस ने हिरासत में लिया, लंदन जा रही थी किरणदीप कौर

By अंजली चौहान | Published: April 20, 2023 12:39 PM2023-04-20T12:39:50+5:302023-04-20T13:51:10+5:30

अमतृपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार को पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से रोक लिया है।

Police took fugitive Amritpal Singh's wife into custody Kirandeep Kaur had reached the airport to go to London | अमृतपाल सिंह की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट से पुलिस ने हिरासत में लिया, लंदन जा रही थी किरणदीप कौर

फाइल फोटो

Highlights अमृतपाल सिंह की पत्नी से इमीग्रेशन विभाग कर रहा पूछताछ पंजाब पुलिस ने श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे किरणदीप कौर को रोका गया और फिर हिरासत में ले लिया गयाकिरणदीप कौर पंजाब से लंदन जाने की तैयारी में थी

अमृतसर: 'वारिस पंजाब डे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार को पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोक लिया है। एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद किरणदीप कौर से इमीग्रेशन विभाग ने पूछताछ की और इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। 

बताया जा रहा है कि किरणदीप कौर अमृतसर के श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे लंदन जाने वाली थी, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है। एयरपोर्ट पर किरणदीप कौर को रोक कर फिलहाल इमीग्रेशन विभाग उसने पूछताछ कर रही है। 

गौरतलब है कि किरणदीप कौर का पति अमृतपाल सिंह 18 मार्च से ही फरार है और लगातार पंजाब पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। 

पंजाब पुलिस उसके करीबियों और संगठन के लोगों को लगातार छापेमारी के दौरान पकड़ रही है। पंजाब पुलिस के सूत्रों ने कहा कि गुरुवार को, किरणदीप कौर को आव्रजन विभाग द्वारा हवाई अड्डे में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि वह दोपहर 1:20 बजे अमृतसर से लंदन की उड़ान के लिए हवाई अड्डे पर पहुंची हुई थी। 

इसी साल फरवरी में हुई थी शादी 

जानकारी के अनुसार, किरणदीप कौर की इसी साल फरवरी में अमृतपाल सिंह से शादी हुई थी। किरणदीप कौर वैसे तो पंजाब में जन्मी है लेकिन उनका पालन-पोषण ब्रिटेन में हुआ है क्योंकि उनका परिवार कई सालों से वही रहता है। हालांकि, अमृतपाल से शादी के बाद से वह पंजाब में ही रह रही थी। 

अमृतपाल सिंह के कई दिनों से फरार होने के बाद से पुलिस लगातार किरणदीप कौर पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस को शक है कि किरणदीप कौर को अपने पति के अपराधों के बारे में जानकारी है और वह भी इसमें शामिल है।

पुलिस को वारिस पंजाब डे के लिए विदेशी धन जुटाने में किरणदीप की भूमिका पर संदेह था। 

Web Title: Police took fugitive Amritpal Singh's wife into custody Kirandeep Kaur had reached the airport to go to London

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे