पुलिस नशेडियों से नरमी से निपटे, मादक पदार्थ तस्करों से करें सख्ती : खांडू

By भाषा | Updated: November 10, 2021 21:15 IST2021-11-10T21:15:31+5:302021-11-10T21:15:31+5:30

Police should deal softly with drug addicts, take strict action against drug smugglers: Khandu | पुलिस नशेडियों से नरमी से निपटे, मादक पदार्थ तस्करों से करें सख्ती : खांडू

पुलिस नशेडियों से नरमी से निपटे, मादक पदार्थ तस्करों से करें सख्ती : खांडू

ईटानगर, 10 नवंबर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य पुलिस ने आह्वान किया है कि वह नशे के आदी लोगों से नरमी से निपटे लेकिन मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर पूरी कड़ाई करे।

पुलिस अधीक्षकों, अरुणाचल प्रदेश सशस्त्र बटालियों और इंडियन रिजर्व बटालियन के कमांडेट की अर्धवार्षिक सम्मेलन को यहां मंगलवार को राज्य पुलिस मुख्यालय में संबोधित करते हुए खांडू ने कहा कि उनकी सरकार मादक पदार्थ तस्करी को बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘नशीले पदार्थों का खतरा गंभीर मुद्दा है। यह पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर सकता है। समाज का अभिभावक होने के नाते हमें अपने भविष्य को बचाने के लिए सबकुछ करने की जरूरत है।’’

खांडू ने कहा, ‘‘माता-पिता बच्चों की पढ़ाई के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।कुछ खुश किस्मत होते हैं जिन्हें नौकरी मिल जाती है लेकिन कई जीवन चलाने के लिए संघर्ष करते हैं। ऐसे ही असुरक्षित युवाओं में से कुछ गलत संगत में पड़ जाते हैं और नशे के आदी हो जाते हैं।’’

उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से आह्वान किया कि अपने-अपने जिलों में नशे के आदी लोगों का पता लगाए और पहचान गुप्त रखने के साथ उन्हें परामर्श दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police should deal softly with drug addicts, take strict action against drug smugglers: Khandu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे