महाराष्ट्र में देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने कई पीड़िताओं को बचाया

By भाषा | Updated: October 23, 2021 14:25 IST2021-10-23T14:25:09+5:302021-10-23T14:25:09+5:30

Police rescues many victims by busting prostitution gang in Maharashtra | महाराष्ट्र में देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने कई पीड़िताओं को बचाया

महाराष्ट्र में देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने कई पीड़िताओं को बचाया

मुंबई, 23 अक्टूबर मुंबई पुलिस ने पश्चिमी उप नगर मलाड में एक देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कम से कम पांच पीड़िताओं को बचाया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पांच पीड़िताओं में से दो नाबालिग हैं। बृहस्पतिवार शाम को मानोरी इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान उन्हें बचाया गया।

उन्होंने बताया कि अपराध शाखा की इकाई-11 ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर दो होटलों पर छापा मारा था जहां कथित तौर पर उन्हें पीड़िताएं मिलीं जिनसे जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था।

पुलिस ने इस मामले में होटलों के दो मैनेजरों और कथित तौर पर दलाली के काम में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं, अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) कानून के तहत आरोपियों के खिलाफ गोराई थाने में मामला दर्ज किया गया है।

एक अन्य मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा रोड पर कथित तौर पर देह व्यापार गिरोह चलाने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ ने बृहस्पतिवार को एक लॉज में महिला के पास एक फर्जी ग्राहक भेजा। आरोपी महिला वहां पर दो अन्य महिलाओं को लेकर पहुंची थी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि दो पीड़िताओं बचाया गया है और उन्हें पुनर्वास केंद्र भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police rescues many victims by busting prostitution gang in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे