IISC बेंगलुरु में हुए धमाके के मामले में दो प्रोफेसरों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज, युवा वैज्ञानिक की हुई थी मौत

By विकास कुमार | Published: December 7, 2018 05:24 PM2018-12-07T17:24:56+5:302018-12-07T17:24:56+5:30

IISC के सुरक्षा विभाग के प्रमुख चंद्रशेखर ने इन दोनों के खिलाफ सदाशिव नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि लैब के सुरक्षा मानकों को सही से परखने की जिम्मेवारी इन्हीं दोनों लोगों पर थी.

Police registered case against two professors of IISC Bangalore in case of gas explosion on wednesday | IISC बेंगलुरु में हुए धमाके के मामले में दो प्रोफेसरों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज, युवा वैज्ञानिक की हुई थी मौत

IISC बेंगलुरु में हुए धमाके के मामले में दो प्रोफेसरों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज, युवा वैज्ञानिक की हुई थी मौत

आईआईएससी बैंगलोर के एयरोस्पेस विभाग में बुधवार को हुए ब्लास्ट मामले में बेंगलुरु की सदाशिव नगर पुलिस स्टेशन ने संस्थान के ही प्रोफेसर जगदीश और केपीजी रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनके खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में आईपीसी की धारा 304 a के तहत मामला दर्ज किया किया गया है.  

संस्थान के सुरक्षा विभाग के प्रमुख चंद्रशेखर ने इन दोनों के खिलाफ सदाशिव नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि लैब के सुरक्षा मानकों को सही से परखने की जिम्मेवारी इन्हीं दोनों लोगों पर थी.

मृत वैज्ञानिक के परिवारवालों ने भी संस्थान के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक, संस्थान को इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए था कि एक्सपेरिमेंट की जगह सुरक्षा के हिसाब से मानकों पर खड़ा उतर रही है या नहीं. चंद्रशेखर ने पुलिस को बताया कि सिलिंडर में गैस के फैलाव के कारण ब्लास्ट हुआ था. सदाशिव नगर पुलिस स्टेशन ने भी सुरक्षा में लापरवाही की बात को माना है. और इनके खिलाफ पुख्ता सबूत होने की बात कही है. 

बुधवार को हुए इस ब्लास्ट में 32 वर्षीय रिसर्च इंटर्न मनोज कुमार की मौत हो गई थी और तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. आपको बता दें कि आइआइएससी बैंगलोर भारत का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है. भारत की टॉप इंस्टिट्यूट होने के अलावा यह संस्थान पूरे विश्व में अपने शोध कार्यों के लिए जाना जाता हैं. 
 

Web Title: Police registered case against two professors of IISC Bangalore in case of gas explosion on wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे