पुलिस ने पीडीपी की युवा इकाई को बैठक करने से रोका: महबूबा मुफ्ती
By भाषा | Updated: August 28, 2021 15:50 IST2021-08-28T15:50:47+5:302021-08-28T15:50:47+5:30

पुलिस ने पीडीपी की युवा इकाई को बैठक करने से रोका: महबूबा मुफ्ती
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने अनंतनाग में पार्टी की युवा शाखा को बैठक की अनुमति नहीं दी और पार्टी सदस्यों के साथ मारपीट भी की। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने यह भी कहा कि केंद्र सभी कश्मीरियों को हिंसक अपराधी के रूप में पेश करके अपने ''कड़े रुख वाले दृष्टिकोण'' को सही ठहराना चाहता है।महबूबा ने ट्वीट किया, ''पीडीपी युवाओं को आज बिजबेहरा में सभा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मुफ्ती साहब की कब्र की ओर जाने वाले द्वारों को बंद करके कांटेदार तारों से अवरुद्ध कर दिया गया है। क्या जम्मू-कश्मीर पुलिस बता सकती है कि इन युवकों के साथ मारपीट क्यों की गई?'' पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडीपी के युवाओं को दक्षिण कश्मीर में एक बैठक आयोजित करने से रोकना '' विशेष रूप से कश्मीरी युवाओं को किसी भी सार्थक राजनीतिक जुड़ाव की अनुमति नहीं देने की भारत सरकार की रणनीति को प्रबल करता है।''उन्होंने कहा, ''भारत सरकार सभी कश्मीरियों को हिंसक अपराधी के रूप में ब्रांड करके अपने कड़े रुख को सही ठहराना चाहती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।