स्वतंत्रता दिवस पर एनआईए अधिकारी को पुलिस पदक
By भाषा | Updated: August 14, 2021 21:06 IST2021-08-14T21:06:51+5:302021-08-14T21:06:51+5:30

स्वतंत्रता दिवस पर एनआईए अधिकारी को पुलिस पदक
नयी दिल्ली, 14 अगस्त राष्ट्र की सेवा में योगदान के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक जबकि एजेंसी के दो अन्य अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किया गया है।
गृहमंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस मेडल विजेताओं के नामों की घोषणा की।
बयान के मुताबिक एनआईए में पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है जबकि निरीक्षक नीरज शर्मा और सहायक उप निरीक्षक संजीव वालिया को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से नवाजा गया है।
एनआईए में मौजूदा समय में उप महानिरीक्षक पद पर कार्यरत विधि कुमार बिर्दी को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए ‘र्थड बार टू पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री’ से नवाजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।