उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को पकड़ने के लिए एक्शन में पुलिस, सात राज्यों को भेजी गई आरोपियों की जानकारी

By अंजली चौहान | Published: March 24, 2023 11:08 AM2023-03-24T11:08:15+5:302023-03-24T11:31:12+5:30

इन राज्यों में खुद यूपी पुलिस और एसटीएफ भी लगातार दबिश दे रही हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में भी कार्रवाई जारी है। 

Police in action to catch shooters of Umesh Pal murder case information of accused sent to seven states | उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को पकड़ने के लिए एक्शन में पुलिस, सात राज्यों को भेजी गई आरोपियों की जानकारी

फाइल फोटो

Highlightsयूपी पुलिस उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को पकड़ने के लिए लगातार कर रही तलाशी पुलिस ने सात राज्यों में शूटरों के छिपे होने की जताई आशंका पुलिस सात राज्यों में शूटरों की जानकारी साझा कर ले रही अधिकारियों से मदद

लखनऊ: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई जारी है। हत्याकांड में आरोपी शातिर शूटरों की तलाश में अब पुलिस अन्य राज्यों की मदद ले रही है और करीब सात राज्यों में शूटरों की पूरी जानकारी साझा की गई है।

बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस ने महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में शूटरों को पकड़ने के लिए अधिकारियों से मदद ली है। पुलिस के मुताबिक, शूटर बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे हैं और एक-दूसरे से बात करने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक, 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में हालिया घटनाक्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस ने शूटरों की तस्वीरें और अन्य विवरण सात अन्य राज्यों को भेजे हैं।

इन राज्यों में खुद यूपी पुलिस और एसटीएफ भी लगातार दबिश दे रही हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में भी कार्रवाई जारी है। 

माफिया अतीक के ड्राइवर से पूछताछ 

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर कैश अहमद से भी पूछताछ की है। अतीक के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि इस मामले में शूटरों ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ भी काम किया था। उसने बताया कि हमलावरों में से एक मोहम्मद गुलाम अतीक अहमद के बेटों के करीबी संपर्क में था, जो इस समय जेल में बंद हैं। 

पुलिस पूछताछ में उसने कई अहम राज उगले है। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उमेश पाल पर गोलियां चलाने के बाद शाइस्ता परवीन ने शूटर असद और गुलाम को भागने के लिए कहा था।

अतीक के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि शाइस्ता की सुरक्षा का जिम्मा शूटर अरमान रखता था। गुड्डू मुस्लिम करीब 30 साल से अतीक अहमद के सबसे करीबी लोगों में से एक था।

बता दें कि गुजरात जेल में वर्तमान समय में बंद अतीक अहमद पर साल 2005 में हुई राजू पाल की हत्या का आरोप है वह इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। 

Web Title: Police in action to catch shooters of Umesh Pal murder case information of accused sent to seven states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे