वानखेड़े और एनसीबी अधिकारियों पर रंगदारी के आरोप वाले चार आवेदन पुलिस को मिले, जांच शुरू

By भाषा | Updated: October 26, 2021 22:13 IST2021-10-26T22:13:01+5:302021-10-26T22:13:01+5:30

Police got four applications alleging extortion against Wankhede and NCB officials, investigation started | वानखेड़े और एनसीबी अधिकारियों पर रंगदारी के आरोप वाले चार आवेदन पुलिस को मिले, जांच शुरू

वानखेड़े और एनसीबी अधिकारियों पर रंगदारी के आरोप वाले चार आवेदन पुलिस को मिले, जांच शुरू

मुंबई, 26 अक्टूबर मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोनल निदेशक समीर वानखेड़े और अन्य अधिकारियों के खिलाफ कथित रंगदारी वसूली के चार आवेदन मिले हैं और इन दावों की जांच के लिए छानबीन की जा रही है।

इनमें से एक आवेदन एनसीबी के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल का भी है जिन्होंने आरोप लगाया है कि उन्होंने क्रूज छापामारी मामले में के. पी. गोसावी और अन्य गवाहों को फोन पर किसी सैम डि’सूजा से बात करते और 25 करोड़ रूपये मांगते हुए सुना था जिसमें से 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े के लिए थे।

इस महीने की शुरुआत में समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने मुंबई के तट पर क्रूज पोत पर छापा मारा था और वहां से मादक पदार्थ बरामद करने का दावा किया था। इस टीम ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

सैल ने एनसीबी अधिकारियों के खिलाफ मुंबई पुलिस को आवेदन भेजा था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने जोनल निदेशक समीर वानखेड़े सहित एनसीबी के अधिकारियों के खिलाफ मिले चारों आवेदनों को एक साथ जोड़ दिया है। हमने दावों की पुष्टि करने के लिए जांच शुरू कर दी है।’’

उन्होंने कि सभी आवेदनों को माता रमाबाई आंबेडकर मार्ग थाने भेज दिया गया है और एसीपी रैंक के अधिकारी को जांच सौंपी गयी है।

हालांकि, पुलिस ने एनसीबी अधिकारियों के खिलाफ दायर आवेदन में क्या लिखा है और आवेदकों की क्या पहचान है, यह बताने से इंकार कर दिया।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस प्रभाकर सैल के दावों का भी सत्यापन कराएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police got four applications alleging extortion against Wankhede and NCB officials, investigation started

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे