बाल यौन शोषण मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता पर रासुका लगाने से पहले पुलिस जुटा रही सबूत

By भाषा | Updated: January 18, 2021 13:58 IST2021-01-18T13:58:16+5:302021-01-18T13:58:16+5:30

Police gathering evidence before raping BJP leader arrested in child sexual abuse case | बाल यौन शोषण मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता पर रासुका लगाने से पहले पुलिस जुटा रही सबूत

बाल यौन शोषण मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता पर रासुका लगाने से पहले पुलिस जुटा रही सबूत

जालौन (उप्र), 18 जनवरी उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के कोंच कस्बे से बाल यौन शोषण मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार भाजपा नेता पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करने से पहले पुलिस तमाम सबूत जुटा रही है।

भाजपा के बर्खास्त नगर उपाध्यक्ष रामबिहारी राठौर (65) के खिलाफ पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने से पहले अपराधों का ब्योरा तैयार कर रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "सेवानिवृत्त लेखपाल और कोंच कस्बे की भाजपा नगर इकाई का बर्खास्त उपाध्यक्ष राठौर पिछले छह-सात साल से गैर सामाजिक और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था।"

अधिकारी ने बताया, "पिछले कुछ वर्षों में तैनात रहे पुलिसकर्मियों को तलब कर राठौर के अपराधों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने से पहले उसके खिलाफ तमाम सबूत जुटाए जा रहे हैं।"

कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) इमरान खान ने कहा, "हम आरोपी को अदालत से कड़ी सजा दिलाना चाहते हैं, इसके लिए हरेक बिंदुओं पर जांच की जा रही है।"

उन्होंने कहा, "पुलिस फिलहाल अन्य और पीड़ितों की खोजबीन में जुटी है और जिनकी खोज हो चुकी है उनसे बयान दर्ज कराने या अलग से नया मामला दर्ज करवाने की पहल कर रही है।"

भाजपा के जालौन जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बाल यौन शोषण मामले में गिरफ्तारी के तत्काल बाद राठौर को नगर उपाध्यक्ष पद और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया था।

पुलिस ने राठौर को बच्चों का यौन शोषण करने और उनका अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में 13 जनवरी को गिरफ्तार किया था। पुलिस अब तक तीन नाबालिगों की अलग-अलग शिकायतें दर्ज कर आरोपों की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police gathering evidence before raping BJP leader arrested in child sexual abuse case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे