महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में पुलिस की कार्यशैली बेहद लचर : कांग्रेस

By भाषा | Updated: January 8, 2021 21:35 IST2021-01-08T21:35:22+5:302021-01-08T21:35:22+5:30

Police functioning is very poor in crimes against women: Congress | महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में पुलिस की कार्यशैली बेहद लचर : कांग्रेस

महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में पुलिस की कार्यशैली बेहद लचर : कांग्रेस

लखनऊ, आठ जनवरी कांग्रेस ने उत्‍तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बदायूं समेत हाल में राज्‍य के विभिन्‍न जिलों में ऐसे जितने भी अपराध हुए हैं उनमें पुलिस की कार्यप्रणाली बेहद लचर रही है।

शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने कहा, ‘‘पिछले चार वर्षों में महिलाओं के प्रति अपराध में लगातार वृद्धि हुई और इस वर्ष के शुरूआती आठ दिनों में होने वाले महिलाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या चौंकाने वाली है। उससे भी ज़्यादा चौंकाने वाली है इन सभी मामलों में पुलिस की लापरवाही और योगी सरकार की कानून व्यवस्था।’’

बदायूं में एक मंदिर में पूजा करने गई महिला के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म और हत्‍या का हवाला देते हुए ललन कुमार ने आरोप लगाया कि ''योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व वाली सरकार ने हाथरस मामले से कोई शिक्षा नहीं ली और उस मामले की तरह इसे भी उलझाने और ख़त्म कर देने का पुलिस का षड्यंत्र नाकामयाब रहा।''

उन्‍होंने कहा कि न जाने क्यों हर बार पुलिस अपराधियों को बचाने लगती है।

ललन कुमार ने कहा, ‘‘इन सभी बातों को जानते हुए जब योगी जी से महिला सुरक्षा एवं मिशन शक्ति से जुड़े दावे जो भी सुनेगा उनको गुस्सा आएगा। मुख्यमंत्री सोशल मीडिया के ज़रिये इन मुद्दों पर झूठ परोसते हैं।''

उन्‍होंने कहा, ‘‘ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना ही इन समस्याओं का समाधान है। आने वाले 2022 में यहां की जनता इस सरकार को जवाब देगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police functioning is very poor in crimes against women: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे