कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नोएडा में पुलिस बल ने निकाला फ्लैग मार्च

By भाषा | Updated: September 1, 2021 00:58 IST2021-09-01T00:58:25+5:302021-09-01T00:58:25+5:30

Police force took out flag march in Noida to improve law and order | कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नोएडा में पुलिस बल ने निकाला फ्लैग मार्च

कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नोएडा में पुलिस बल ने निकाला फ्लैग मार्च

कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने तथा गौतमबुद्धनगर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा के संशोधित आदेश के दृष्टिगत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार रात पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लोगों से कोविड नियमों का पालन करने, क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से भीड़ इकट्ठा न करने या प्रदर्शन आदि में शामिल न होने की अपील की गई। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि 31 अगस्त को गौतमबुद्धनगर में सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत लागू निषेधाज्ञा के संशोधित आदेश के दृष्टिगत जनपद के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से धारा 144 के अंतर्गत किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन में शामिल ना होने, कोविड/रात्रि कर्फ्यू संबंधी नियमों का पालन करने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि जनपद में धारा 144 अग्रिम संशोधन होने तक 30 सितम्बर 2021 तक प्रभावी रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police force took out flag march in Noida to improve law and order

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे