पुलिस ने ताजमहल पर ड्रोन कैमरा को किया विफल, पांच रूसी पर्यटकों से पूछताछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2019 19:26 IST2019-11-20T19:26:35+5:302019-11-20T19:26:35+5:30

पर्यटन पुलिस ने पांचों रूसी पर्यटकों से पूछताछ की और उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ाने को लेकर चेतावनी दी। कुमार ने बताया कि पर्यटकों को नियमों की जानकारी नहीं थी।

Police fails drone camera at Taj Mahal, interrogates five Russian tourists | पुलिस ने ताजमहल पर ड्रोन कैमरा को किया विफल, पांच रूसी पर्यटकों से पूछताछ

ड्रोन कैमरा जमीन से मात्र पांच-छह मीटर ऊपर ही उड़ा होगा कि ताजमहल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की उन पर निगाह पड़ी।

Highlightsमाफीनामा लिखवा कर और हिदायत देकर छोड़ दिया गया और उनका ड्रोन कैमरा भी वापस कर दिया गया। तत्काल उन्होंने उक्त ड्रोन कैमरा उड़ाने से पर्यटकों को रोका और ड्रोन कैमरे को अपने कब्जे में ले लिया।

आगरा में बुधवार सुबह ताजमहल के पास स्थित मेहताब बाग के पास ग्यारह सीढ़ी से एक ड्रोन कैमरा उड़ाये जाने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पांच रूसी पर्यटकों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया और ड्रोन कैमरे को अपने कब्जे में ले लिया।

थाना पर्यटन पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार के अनुसार उक्त पांच रूसी पर्यटकों ने मेहताब बाग से पहले ग्यारह सीढ़ी से ड्रोन कैमरा उड़ाने का प्रयास किया गया। ड्रोन कैमरा जमीन से मात्र पांच-छह मीटर ऊपर ही उड़ा होगा कि ताजमहल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की उन पर निगाह पड़ी और तत्काल उन्होंने उक्त ड्रोन कैमरा उड़ाने से पर्यटकों को रोका और ड्रोन कैमरे को अपने कब्जे में ले लिया।

पर्यटन पुलिस ने पांचों रूसी पर्यटकों से पूछताछ की और उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ाने को लेकर चेतावनी दी। कुमार ने बताया कि पर्यटकों को नियमों की जानकारी नहीं थी। उनसे माफीनामा लिखवा कर और हिदायत देकर छोड़ दिया गया और उनका ड्रोन कैमरा भी वापस कर दिया गया। 

ताजमहल के आसपास इंटरनेट की स्पीड तेज की जायेगी

ताजमहल के आसपास इंटरनेट की समस्या को देखते हुए पुरातत्व विभाग के आगरा मंडल के अधीक्षक बसंत कुमार स्वर्णकार ने मोबाइल ऑपरेटरों बीएसएनएल, वोडाफोन और एयरटेल के स्थानीय अधिकारियों से इंटरनेट स्पीड तेज करने की मांग की है।

स्वर्णकार ने बताया कि बीएसएनएल अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि 15 दिनों में बीएसएनएल की इंटरनेट स्पीड सुविधा तेज कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पर्यटकों को अपने मोबाइल से ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर ई-टिकट बुक करने के दौरान सिग्नल टूटने की वजह से परेशानी होती थी। उन्होंने कहा कि पर्यटकों ने इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से की। 

Web Title: Police fails drone camera at Taj Mahal, interrogates five Russian tourists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे