असम में पुलिस मुठभेड़ जारी, एक और आरोपी ढेर

By भाषा | Updated: July 11, 2021 22:29 IST2021-07-11T22:29:53+5:302021-07-11T22:29:53+5:30

Police encounter continues in Assam, one more accused killed | असम में पुलिस मुठभेड़ जारी, एक और आरोपी ढेर

असम में पुलिस मुठभेड़ जारी, एक और आरोपी ढेर

गुवाहाटी, 11 जुलाई असम पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम एक और आरोपी को मार गिराया जबकि एक अन्य के घायल होने की खबर है। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के दो महीने पहले सत्ता में आने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ के मामले बढ़े हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नवीनतम मुठभेड़ नौगांव जिले में शनिवार रात को हुई।

उन्होंने कहा, “पहली मुठभेड़ नौगांव कस्बे के बोरघाट चारिआली में हुई जहां पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो मादक द्रव्य तस्करों को रोका। दोनों से जब इंतजार करने के कहा गया तो उन्होंने भागने की कोशिश की। इसलिये हमें उन्हें रोकने के लिये गोली चलानी पड़ी, उन्हें मारने के लिये नहीं।”

अधिकारी ने कहा कि एक आरोपी की जांघ में गोली लगी है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दूसरी घटना ढिंग पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक दल सूचना मिलने के बाद एक कुख्यात डकैत को पकड़ने के लिये पहुंचा था।

उन्होंने कहा, “नौगांव और मोरीगांव जिले में यह डकैत सक्रिय था और उसने पुलिस पर पूर्व में हमला भी किया था। जब पुलिस दल उसके घर पहुंचा तो उसने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। हमनें जवाबी कार्रवाई की जिसमें वह घायल हो गया। हम उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन चिकित्सकों ने वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया।”

कोकराझार और चिरांग जिलों में शनिवार को अलग- अलग घटनाओं में एक हत्या आरोपी मारा गया और हिरासत से भागने का प्रयास करने पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में दो कथित गांजा तस्कर घायल हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police encounter continues in Assam, one more accused killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे