मनीष सिसोदिया को खींचकर कोर्ट में पेशी के लिए ले गई पुलिस, केजरीवाल बोले- क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?

By विनीत कुमार | Published: May 23, 2023 01:12 PM2023-05-23T13:12:49+5:302023-05-23T13:31:38+5:30

जेल में बंद मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक जून तक बढ़ा दी गई है। मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान हालांकि पुलिस जिस तरह सिसोदिया को लेकर जाती नजर आई, उसका वीडियो शेयर कर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए।

Police dragged Manish Sisodia to produce him in court, Arvind Kejriwal says- Has the police been asked from above to do this | मनीष सिसोदिया को खींचकर कोर्ट में पेशी के लिए ले गई पुलिस, केजरीवाल बोले- क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?

दिल्ली पुलिस पर मनीष सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार का 'आप' ने लगाया आरोप (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें पुलिस मीडियाकर्मियों की भीड़ के बीच सिसोदिया को लेकर जा रही है। इसी वीडियो को शेयर करते हुए केजरीवाल ने सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।

केजरीवाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?' केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के अन्य नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए मांग की है कि दिल्ली पुलिस को सिसोदिया का गर्दन पकड़कर ले जा रहे अफसर को सस्पेंड करना चाहिए।

दिल्ली पुलिस ने 'आप' के आरोपों पर दिया ये जवाब

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेताओं के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने भी जवाब दिया है। दिल्ली पुलिस ने अपने जवाब में दुर्व्यवहार के आरोपों को दुष्प्रचार बताया। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी थी।

सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक जून तक बढ़ी

इस बीच दिल्ली की अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि मंगलवार को एक जून तक बढ़ा दी है। हालांकि अदालत ने साथ ही जेल प्राधिकारियों को आप नेता को जेल में किताबों के साथ ही एक कुर्सी तथा मेज उपलब्ध कराने पर विचार करने का भी निर्देश दिया। 

जब सिसोदिया को अदालत कक्ष से बाहर लाया जा रहा था, तो उन्होंने दिल्ली के सेवाओं के मामले पर केंद्र के अध्यादेश पर एक विधेयक लाए जाने के संदर्भ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘‘लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं।’’ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी बहुत अहंकारी हो गए हैं।’’ 

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को आबकारी नीति लागू की थी, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सितंबर 2022 में यह नीति रद्द कर दी थी। सिसोदिया इस संबंध में सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज मामलों में आरोपी हैं। 

Web Title: Police dragged Manish Sisodia to produce him in court, Arvind Kejriwal says- Has the police been asked from above to do this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे