गैंगस्टर रवि पुजारी की पुलिस हिरासत 15 मार्च तक बढ़ाई गई

By भाषा | Updated: March 9, 2021 18:27 IST2021-03-09T18:27:51+5:302021-03-09T18:27:51+5:30

Police custody of gangster Ravi Pujari extended till 15 March | गैंगस्टर रवि पुजारी की पुलिस हिरासत 15 मार्च तक बढ़ाई गई

गैंगस्टर रवि पुजारी की पुलिस हिरासत 15 मार्च तक बढ़ाई गई

मुंबई, नौ मार्च मुंबई की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को गैंगस्टर रवि पुजारी की पुलिस हिरासत 15 मार्च तक बढ़ा दी । इससे पूर्व आरोपी ने अदालत से कहा कि वह जांच अधिकारी के साथ कुछ सूचना साझा करना चाहता है।

इससे पहले विशेष मकोका अदालत ने पुजारी को 2016 में एक रेस्त्रां में गोलीबारी के एक मामले में नौ मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने पुजारी को विशेष न्यायाधीश डी ई कोठालिकर के समक्ष पेश किया तथा उसे और अवधि के लिये हिरासत में दिये जाने की अपील की।

विशेष लोक अभियोजक सुनील गोंजाल्विस ने कहा कि आरोपी का इकबालिया बयान सक्षम प्राधिकार ने दर्ज किया है और आरोपी का उनसे सामना कराए जाने की जरूरत है।

पुजारी के वकील ने हालांकि कहा कि जांच अधिकारी को पर्याप्त समय दिया गया है और इसलिये उसे और हिरासत में दिये जाने की जरूरत नहीं है।

इस बीच, पुजारी ने अदालत से कहा कि वह कुछ बातें रखना चाहता है, जिसकी न्यायाधीश ने अनुमति दे दी।

पुजारी ने कहा कि उसके पास कुछ सूचना है, जिसे वह जांच अधिकारी के साथ साझा करना चाहता है। साथ ही उसने कहा कि पांच दिन के लिये पुलिस हिरासत बढ़ाए जाने पर उसे कोई एतराज नहीं है।

तथ्यों और दलीलों पर विचार करने के बाद अदालत ने पुजारी की पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ा दी।

पुजारी को उपनगरीय विले पार्ले इलाके में 21 अक्टूबर 2016 को हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में 22 फरवरी को बेंगलुरू से मुंबई लाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police custody of gangster Ravi Pujari extended till 15 March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे